राष्ट्रीय लोक अदालत में 10296 वादों का हुआ निस्तारण

in #wortheum2 years ago

जनपद न्यायालय हरदोई में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई मा0 सुरेंद्र सिंह प्रथम एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालतअच्छे लाल सरोज के कुशल दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई/सिविल जज सीनियर डिवीज़न IMG-20220813-WA0785.jpgलाल बहादुर गोंड द्वारा बताया गया कि लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के कुल 10296 वादों का निस्तारण किया गया। जिनमें फौजदारी प्रकृति के 2771 वाद निस्तारित कर कुल रुपए 4,42300 का अर्थदंड वसूला गया। प्री-लिटिगेशन के तहत 1207 का निस्तारण कर रुपए 9,37,52000 जमा कराए गए। उत्तराधिकार प्रकृति के वादों में 30 वादों का निस्तारण कर रुपए 2,24,00484 के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किए गए। प्रकीर्ण प्रकृति के 114 वाद निस्तारित किए गए । प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय हरदोई में दांपत्य के मध्य सुलह समझौता कराकर वैवाहिक प्रकृती के कुल 29 वाद निस्तारित किए गए प्री-लिटिगेशन वैवाहिक वादों से संबंधित 3 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया । अपर प्रधान न्यायाधीश प्रथम व द्वितीय कुटुंब न्यायालय हरदोई में दांपत्य के मध्य सुलह समझौता कराकर वैवाहिक प्रकृति के कुल 4-4 वाद निस्तारित किए गए। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण हरदोई द्वारा 36 वादों का निस्तारण किया गया। स्थाई लोक अदालत हरदोई में 03 वाद का निस्तारण किया गया। शासन स्तर से विभिन्न प्रकृति के 5937 वाद निस्तारित किए गए तथा यातायात निरीक्षक द्वारा 158 ई-चालान का निस्तारण कर 1,94500 रु0 का अर्थदंड वसूला गया।