चार्ज मिलने के सात दिन बाद ही छिन गई UP Police के इंस्पेक्टर से थानेदारी, Badaun में पहली बार हुआ ऐसा

in #wortheum2 years ago

बदायूं जिले के पुलिस इतिहास में शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि थाने की इंचार्जी मिलने के सातवें दिन ही इंस्पेक्टर को हटा दिया गया। वजीरगंज में सात दिन पहले ही रामपुर जिले में थानेदारी करके आए इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह को हटा दिया गया।

बदायूं जिले के पुलिस इतिहास में शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि थाने की इंचार्जी मिलने के सातवें दिन ही इंस्पेक्टर को हटा दिया गया। शनिवार को ऐसा पहली बार हुआ है। वजीरगंज में सात दिन पहले ही रामपुर जिले में थानेदारी करके आए इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह को थाने के इंचार्ज के पद से हटा दिया गया। सातवें दिन कप्तान ने थानेदारी छीन ली और सीसीटीएनएस प्रभारी बनाकर जिला मुख्यालय पर बुला लिया

क्या रही इस कार्रवाई की वजह
वजीरगंज थाने में इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह के कार्यकाल के दौरान दूगों में कावड़ियों पर हुए पथराव के अगले ही दिन गांव पेपल से अपह्त हुए युवक का कंकाल मिला था। पुलिस पर आक्रोशित भीड़ ने हमला कर घायल कर दिया था। इस प्रकरण में लापहवाही उजागर होने पर एसएसपी ने प्रकाश सिंह को हटाकर रामपुर जिले से बदायूं आए इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह को थाने का प्रभार दे दिया था।
27_08_2022-up_police_news_23017557.jpeg
उनके चार्ज लेने के अगले ही दिन लखनपुरा गांव में हत्या हो गई। कुछ दिन में ही एसएसपी को उनकी कार्यशैली संदिग्ध लगी, तो उन्होंने इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह को हटाकर हाल ही में इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत हुए धनंजय पांडेय को तैनात किया है। शनिवार को इंस्पेक्टर पांडेय ने यहां आकर चार्ज भी ले लिया है।अंतरजनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का समापन

Sort:  

news ko like follow Kiya Aap Bhi Meri news ko like