ट्रेन के AC कोच में मिले चादर, कंबल और तकिए को ले जा सकते हैं घर, बस करनी पड़ेगी ये सेटिंग

in #wortheum2 years ago

एसी ट्रेन में मिलने वाली चादरें, कंबल या तकिए को लेकर हर यात्री का यही सवाल होता है कि क्या उन्हें ये सभी चीजें मुफ्त में मिलती हैं या फिर इन्हें सफर के दौरान इस्तेमाल करने के बाद घर ले जा सकते हैं या नहीं? इन सवालों के जवाब आज हमनें आपको इस लेख में दिए हैं।pay-300rs-for-bedsheet-quilt-and-pillow-in-ac-trains-and-take-them-after-train-journey-94366629.jpgमुफ्त में घूमना-फिरना, चीजें खरीदना किसे पसंद नहीं होता। अब आप ट्रेन को ही ले लीजिए कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो बिना टिकट के ही अपनी यात्रा पूरी कर लेते हैं और टीटी को खबर तक नहीं होती। वैसे खैर इसमें कोई शान की बात नहीं है, एक जिम्मेदार नागरिक की पहचान यही है कि आप टिकट लेकर ही ट्रेन की यात्रा करें, लेकिन कई यात्री इससे बाज़ नहीं आते।
यही नहीं AC कोच में सफर करने वाले लोगों को कुछ सुविधाएं मिलती हैं, जिनमें चादर और तकिए की फेसलिटीज भी शामिल है। अब सफर खत्म होने के बाद कुछ लोगों का यही सवाल होता है कि क्या इसे हम फ्री में ले जा सकते हैं या इसके पैसे देने पड़ते हैं। तो चलिए इस सवाल का जवाब आज आपके लिए इस लेख में लेकर आए हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि कितने रुपए में और कैसे इन्हें आप खरीद सकते हैं।