3.7 अरब डॉलर बर्बाद, रूसी सेना की सप्‍लाई लाइन कटी..

in #wortheum2 years ago

रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले केर्च पुल में लगी आग भले ही बुझ गई, लेकिन इस हमले से उठी आग की लपटें अब भी यूक्रेन को बर्बाद कर रही हैं. सवाल खड़ा होता है कि आखिर इस पुल में ऐसा क्या था कि रूस ने रौद्र रूप धारण कर यूक्रेन को बर्बाद करने की ठान ली. रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाला यह इकलौता ब्रिज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है.

इतना ही नहीं इस ब्रिज से रूस के 3.7 अरब डॉलर बर्बाद हुए हैं. साथ ही रूसी सेना की सप्लाई लाइन भी कट गई है. इस क्रीमिया ब्रिज को रूस की आर्थिक गतिविधियों का एक अहम धमनी (artery) कहा जाता है और इस धमाके से हुए नुकसान को अब रूस झेल नहीं पा रहा है. साथ ही अब पुतिन के लिए यह वर्चस्व की लड़ाई बनती जा रही है.