5G Network -रिलायंस जियो ने दिल्ली में छुआ 600Mbps का आंकड़ा, सभी को छोड़ा पीछे

in #wortheum2 years ago

A392859C-33BC-4FB0-AAB5-87A21C62DF8D.webp

रिलायंस जियो ने 5जी स्पीड के ट्रायल में करीब 600Mbps की स्पीड दर्ज की है. जबकि देश में हो रहे 5जी के रोल आउट की स्पीड लगभग 500Mpbs तक जा पहुंची है, ऊकला की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ. ऊकला ने उन चार शहरों में औसत 5G डाउनलोड स्पीड की तुलना की है, जहां जियो और एयरटेल दोनों ने अपने 5जी नेटवर्क खड़े किए हैं. भारती एयरटेल ने आठ शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू की हैं. जियो का 5G बीटा ट्रायल, जिसे कंपनी ‘Jio True 5G’ बता रही है, अबतक चार शहरों ‘दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी’ में चुनिंदा यूज़र्स को उपलब्ध है.

ऊकला की ‘स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस’ रिपोर्ट के अनुसार, जून से अब तक के आंकड़े बताते है कि राजधानी दिल्ली में एयरटेल की औसत 5जी डाउनलोड स्पीड 197.98Mbps रही जबकि जियो के नेटवर्क पर 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड 598.58Mbps दर्ज की गई. ये एयरटेल की स्पीड से तीन गुना से भी अधिक है.

5जी की औसत डाउनलोड स्पीड में सबसे ज़्यादा अंतर कोलकत्ता में देखने को मिला. एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 33.83Mpbs थी जबकि जियो की औसत डाउनलोड स्पीड करीब 14 गुना ज़्यादा 482.02 एमबीपीएस थी.

वाराणसी अकेला ऐसा शहर था जहां जियो और एयरटेल की बीच 5जी स्पीड का मुकाबला बेहद करीबी रहा. जियो की 485.22 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड के सामने एयरटेल ने 516.57 एमबीपीएस की औसत 5जी औसत डाउनलोड स्पीड दिखाई. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि, ‘ऑपरेटर अभी भी अपने नेटवर्क को रीकैलिब्रेट कर रहे हैं. जब ये नेटवर्क को कमर्शियल यूज के लिए खोला जाएगा तो स्पीड और अधिक स्थिर होने की उम्मीद है.

भारत के सबसे घनी आबादी वाले शहरों में से एक मुंबई में एयरटेल एक बार फिर, जियो से कहीं पीछे छूट गया, जून 2022 से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जियो के 515.38 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड की तुलना में एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड महज 271.07 एमबीपीएस रह गई.