पीएम मोदी ने महाकाल लोक का किया लोकार्पण

in #wortheum2 years ago

15E4BB36-1DC4-4D88-8012-EA59242AE016.webp

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण कर दिया है. पीएम मोदी पहले इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से हैलिकॉप्टर के जरिये उज्जैन पहुंचे, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी उज्जैन हैलिपेड से महाकाल मंदिर पहुंचे. महाकाल मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल की आरती भी की. इस दौरान मौजूद पुजारी ने पीएम मोदी को रुद्राक्ष की माला पहनाई. मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी के माथे पर त्रिपुंड लगाया. हालांकि पीएम मोदी जलाभिषेक नहीं कर सके. क्योंकि बाबा महाकाल का श्रृंगार हो चुका था.

एक अधिकारी ने कहा कि 900 मीटर से अधिक लंबा ‘महाकाल लोक’ गलियारा पुरानी रुद्र सागर झील के चारों और फैला हुआ है. उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्र के पुनर्विकास की परियोजना के तहत रुद्र सागर झील को पुनर्जीवित किया गया है. उन्होंने बताया कि देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक यहां महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित है और यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन में मंगलवार शाम को श्री महाकाल लोक गलियारे के पहले चरण का उद्घाटन करने के कार्यक्रम के साथ-साथ मध्य प्रदेश के हर गांव और शहर के मंदिरों में पूजा अर्चना की जाएगी. राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि स्थानीय लोग प्रत्येक गांव के एक मंदिर में जमा होंगे और पूजा अर्चना करेंगे. उज्जैन में भव्य आयोजन के साथ शहरी क्षेत्र के हर वार्ड के बड़े मंदिरों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पीएम मोदी ने श्री महाकाल लोक राष्ट्र को किया समर्पित

प्रधानमंत्री मोदी ने श्री महाकाल लोक राष्ट्र को समर्पित किया. परियोजना का पहला चरण पूरा हो चुका है. पहले चरण में तीर्थयात्रियों के लिए जो व्यवस्था की गई है, उससे उनकी यात्रा और सुखद व समृद्ध होगी.