5 हजार का हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार,हत्या की कोशिश के मामले में था फरार,वर्चस्व को लेकर गैंगवार

in #wortheum2 years ago

Screenshot_2022_0919_195410.png

जैतारण/राजस्थान जैतारण थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले मे फरार 5 हजार इनामी व हार्डकोर एनआरपी गैंग का मुख्य गुर्गा रामावास कलां निवासी देवाराम पिडेंल (24) पुत्र चैनाराम को गिरफ्तार किया ।

जैतारण सीआई दिनेश कुमावत ने बताया कि रामावास खुर्द निवासी चुतराराम जाखड़ पुत्र सरदारराम ने रिपोर्ट में बताया कि 20 जून 2022 को रात्रि मे करीब 8-9 बजे मेरे दोस्त राहुल मुडेंल , अभिषेकसिंह घर जा रहे थे । उस वक्त काले रंग की बोलेरों कैम्पर मेरी गाड़ी को क्रास कर तेज गति से आगे निकल कर रामावास कलां के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पास मेरी गाड़ी को रूकवाकर कैम्पर मे सवार देवाराम पिडेंल, राकेश जाट, महेन्द्र नेहरा व अल्ताफ सहित अन्य साथियों द्वारा मेरी गाड़ी पर पिस्टल से फायर किया । उस वक्त जान बचाकर भागते वक्त उन्होने मेरी गाड़ी पर सरियों से हमला कर दिया । जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनआरपी गैंग का मुख्य गुर्गा हार्डकोर हिस्ट्रीशिटर देवाराम और महेन्द्र नेहरा (23) पुत्र मिश्रीलाल निवासी मालपुरिया जैतारण को गिरफ्तार किया ।

5 हजार का था हार्डकोर इनामी

पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला करने के बाद फरार एनआरपी गैंग का मुख्य गुर्गा देवाराम पिडेंल और उनके साथी फरार हो गए । जिसके बाद जैतारण पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ करते हुए 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया ।

वर्चस्व को लेकर गैंगवार

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रामावास कलां मे एनआरपी गैंग के मुख्य सरगना नाथूराम पिडेंल और सीआर गैंग के मुख्य सरगना चुतराराम जाखड़ के बीच मे वर्चस्व को लेकर एक दूसरे के बीच गैंगवार होती रहती हैं । सोशल मीडिया पर हर समय अपने वर्चस्व को लेकर तकरार होती रहती हैं ।

पुलिस की ये टीम रही शामिल

हार्डकोर अपराधियों की धरपक्कड़ मे सीआई दिनेश कुमावत , दिलीपसिंह , सुरज्ञान , संजय पोसवाल , राजेन्द्र , बलराज , शिवनारायण , विकास , दलेल खान आदि टीम मे शामिल रहे ।