लखनादौन, घंसौर एवं धनौरा में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

in #wortheum2 years ago

DocScanner 01-Jul-2022 4-11 pm_1.jpg22/
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के निर्धारित कार्यक्रमानुसार शुक्रवार 1 जुलाई को जिले के लखनादौन, घंसौर एवं धनौरा विकासखण्ड के 626 मतदान केन्द्रों में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच तथा पंच पद के लिए मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान कार्यक्रम में तीनों विकासखण्ड के मतदाताओं ने मतदान को लेकर अपूर्व उत्साह दिखाई दिया। ग्रामीण मतदाताओं ने प्रात: 7.00 बजे से ही मतदान केन्द्र पहुंचकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेते हुए अपना मतदान किया। मतदान में पुरूष, महिलाओं, युवा मतदाता सहित वृध्दजनों में भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने को लेकर लखनादौन, घंसौर एवं धनौरा के जनपद क्षेत्र स्थित मतदान केन्द्रों में जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सेक्टर अधिकारियों द्वारा भी प्रात: से ही अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का सतत निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं जायजा लिया गया। तीनों विकासखण्ड के प्रत्येक मतदान केन्द्रों में वृध्द एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र में व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। सभी के द्वारा उत्साह के साथ सुविधानुसार मतदान किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार द्वितीय चरण में लखनादौन विकासखंड के 1473 पंच, 108 सरपंच, 25 जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए 267 मतदान केन्द्रों में प्रात: 9.00 बजे की स्थिति में 15.44 % मतदान हुआ था, प्रात: 11.00 बजे की स्थिति में 34.69% तथा दोपहर 1.00 बजे की स्थिति में 51.61 % मतदान हुआ था। दोपहर 3.00 बजे की स्थिति में विकासखण्ड लखनादौन में 73.66 % मतदान हुआ था। जिसमें पात्र 74627 पुरूष मतदाताओं में से 53061 (71.10%) ने मतदान किया है। इसी तरह 73012 महिला मतदाताओं में से 55688 (76.27 %) ने मतदान किया। 3.00 बजे तक मतदान केन्द्रों पहुंच चुके मतदाताओं को उल्टे क्रम में पर्ची वितरित कर मतदान कराया जा रहा था।
धनौरा विकासखंड के 630 पंच, 47 सरपंच, 12 जनपद पंचायत सदस्य पद 148 मतदान केन्द्रों पर में प्रात: 9 बजे की स्थिति में 16.07 % मतदान हुआ था, प्रात: 11.00 बजे की स्थिति में 37.56 % तथा दोपहर 1.00 बजे की स्थिति में 58.13 % मतदान हुआ था। दोपहर 3.00 बजे की स्थिति में विकासखण्ड धनौरा में 77.01 % मतदान हुआ था। जिसमें पात्र 32800 पुरूष मतदाताओं में से 24695 (75.29 %) ने मतदान किया है। इसी तरह 32428 महिला मतदाताओं में से 25538 (78.75 %) ने मतदान किया। 3.00 बजे तक मतदान केन्द्रों पहुंच चुके मतदाताओं को उल्टे क्रम में पर्ची वितरित कर मतदान कराया जा रहा था।
इसी तरह घंसौर विकासखंड के के लिए 1091 पंच एवं 77 सरपंच तथा 20 जनपद सदस्य पद के लिए 211 मतदान केन्द्रों प्रात: 9.00 बजे की स्थिति में 15.27 % मतदान हुआ था, प्रात: 11.00 बजे की स्थिति में 33.06 % तथा दोपहर 1.00 बजे की स्थिति में 54.51 % मतदान हुआ था। दोपहर 3.00 बजे की स्थिति में विकासखण्ड घंसौर में 73.73 % मतदान हुआ था। जिसमें पात्र 55177 पुरूष मतदाताओं में से 38640 (70.03 %) ने मतदान किया है। इसी तरह 53353 महिला मतदाताओं में से 41384 (77.57 %) ने मतदान किया। 3.00 बजे तक मतदान केन्द्रों पहुंच चुके मतदाताओं को उल्टे क्रम में पर्ची वितरित कर मतदान कराया जा रहा था। जिले के तीनों विकासखण्डों में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ, कहीं भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई।

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो करना नहीं भूले