कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं

in #wortheum2 years ago

IMG-20220523-WA0064.jpg

प्रत्येक परीक्षार्थी रहा सीसीटीवी कैमरे की नजर में

लहरपुर सीतापुर उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुई। जिसमें पहली पाली में सेकेंडरी तथा दूसरी पाली में सीनियर सेकेंडरी कामिल फाजिल की परीक्षाएं हुई। लहरपुर में इशरत पब्लिक स्कूल ग्राम गौरिया, मदरसा रुकनिया इस्लामिया मोहल्ला शेखटोला, मदरसा मिस्बाहुल उलूम मोहल्ला शेखटोला, व मदरसा अरबिया अनीसुल उलूम मोहल्ला बहलोलपुर, को परीक्षा केंद्र बनाया गया। तथा लहरपुुुुर नगर के समस्त मदरसों के आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत शिक्षण कार्य कर रहे आधुनिक शिक्षकों को परीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया। इशरत पब्लिक स्कूल में सहायक केंद्र व्यवस्थापक मोहम्मद अहमद, मदरसा रुकनिया इस्लामिया मे सहायक केंद्र व्यवस्थापक मास्टर मुमताज हुसैन मदरसा मिस्बाहुल उलूम में सहायक केंद्र व्यवस्थापक मास्टर अतीक खां मदरसा अरबिया अनीसुल उलूम मे सहायक केंद्र व्यवस्थापक मौलाना सिराज खां को नियुक्त किया गया। मदरसों में पहली पाली में सेकेंडरी अरबी फारसी, की परीक्षाएं तथा दूसरी पाली में सीनियर सेकेंडरी अरबी फारसी, कामिल अरबी फारसी, फाजिल अरबी फारसी की परीक्षाएं हुई। मदरसा इशरत पब्लिक स्कूल में पहली पाली में कुल छात्र/ छात्राएं 131 पंजीकृत है जिनमें 50 छात्र-छात्राएं उपस्थित तथा 81 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे तथा दूसरी पाली में 52 छात्र/छात्राएं पंजीकृत है जिसमें 43 छात्र/छात्राएं उपस्थित 9 छात्र/छात्राएं अनुपस्थित रहे इसी क्रम में मदरसा रुकनिया इस्लामिया मे कुल छात्र/ छात्राएं 321 पंजीकृत है जिसमें 151 उपस्थित 170 अनुपस्थित रहे। मदरसा मिस्बाहुल उलूम में पहली पाली में कुल 148 छात्र/छात्राएं पंजीकृत है जिसमें 44 छात्र /छात्राएं उपस्थित रहे 104 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे तथा दूसरी पाली में कुल 27 छात्र-छात्राएंं पंजीकृृत हैं जिसमें 21 छात्र-छात्राएं उपस्थित 06 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे मदरसा अरबिया अनीसुल उलूम में पहली पाली में 189 छात्र/छात्राएं पंजीकृत है जिसमें 90 छात्र/छात्राएंं उपस्थित रहे 99 छात्र/ छात्राएं अनुपस्थित रहे तथा दूसरी पाली में 182 छात्र/ छात्राएं पंजीकृृत है जिसमें 116 छात्र/छात्राएं उपस्थित 66 छात्र/छात्राएं अनुपस्थित रहे नगर लहरपुर में उत्त्त्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा नकल विहीन तथा सीसी कैमरेेे की नजर में हुुई परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापक तथा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत शिक्षण कार्य कर रहे आधुनिक शिक्षक व मदरसों का समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। चारों केंद्रों को समय-समय पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सीतापुर के द्वारा निरीक्षण भी किया गया जिला अल्पसंख्ययक कल्याण अधिकारी के द्वारा निरीक्षण करने पर किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई।