शनिवार रात कस्बे के मोहल्ला काजी टोला में जश्ने मुफति आजम लंगड़े कादरी

in #wortheum2 years ago

IMG-20220522-WA0035.jpg

मो० अय्यूब कुरैशी के आवास पर जश्ने मुफ़्ती आजम आलम व लंगरे कादरी का आयोजन किया गया जिसकी सदारत मुफ़्ती एजाज हुसैन सीतापुरी व संचालन हाफिज जियाउद्दीन ने किया | जलसे का आगाज कारी जमीर हसन ने तिलावते कुरआन से किया | जलसे से ख़िताब करते हुए मुख्यअतिथि मुफ़्ती इमरान हनफी मुरादाबादी ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने दुनिया को नेकी और इंसानियत का रास्ता दिखाया है इस्लाम समस्त मानव जाति की भलाई की बात करता है। इसलिए हम सबको पूरी मानवता को विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए |उन्होंने भाईचारे का पैगाम देते हुए भाईचारा के साथ रहने को अपील की और कहा कि जो सुन्नत पर चलता है, वह जन्नत का हकदार होता है। मुसलमान को सरकार की सुन्नत पर चलना चाहिए।उन्होंने कहा कि हमारे नबी ने हमें बताया कि हमे अपने पड़ोसियों पर ध्यान देना चाहिए। चाहे वह किसी भी मजहब का हो। यदि पड़ोसी भूखा है तो उसको खाना खिलाना चाहिए और किसी भी मुश्किल में हो तो उसकी परेशानी में साथ देना चाहिए। शायरे इस्लाम अरशद रजा बनारसी ने नाते पाक पढ़कर खिराजे अकीदत पेश की | जलसे के सदर मुफ़्ती एजाज हुसैन ने मुल्क में अमन व चैन की दुआ मांगी |अंत में जलसे के आयोजक मो० अय्यूब कुरैशी एडवोकेट ने आये हुए अकीदतमंदो का शुक्रिया अदा किया व सलातो सलाम के बाद जलसे का समापन कर दिया गया | इस मौके पर मो० अय्यूब कुरैशी एडवोकेट, मो० फारुख कुरैशी, मो० कय्यूम कुरैशी, शुएब कुरैशी, बिलाल कुरैशी, हाफिज शाकिब कुरैशी, मो० फैज कुरैशी, मो० दानिश अंजुम, बख्तियार कुरैशी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे |