पक्के तालाब तीरथ पर अब हर गरीब व राहगीर पिएगा स्वच्छ व ठंडा पानी

in #wortheum2 years ago

IMG-20220601-WA0078.jpg

पत्रकार शिवम अवस्थी ने जनहित में पक्का तालाब तीर्थ पर रेफ्रिजरेटर लगवाने कि करी मांग

ईओ व चेयरमैन जासमीर अंसारी को लिखा प्रार्थना पत्र

लहरपुर(सीतापुर)- उत्तर प्रदेश सरकार व लहरपुर नगर पालिका परिषद के द्वारा प्रत्येक मोहल्लों में रेफ्रिजरेटर लगवाए गए हैं।
जिससे कि नगर के लोगो को ठंडा व स्वच्छ पानी पीने को मिल रहा है।
प्रत्येक रेफ़्रिजरेटर पर बच्चे,बुजुर्ग ठंडा व स्वच्छ पानी पीते दिखायी देते है। जिससे उनको गर्मी में राहत भी महसूस होती है।।
इसी संबंध में लहरपुर के युवा पत्रकार शिवम अवस्थी ने ईओ हृदयानंद उपाध्याय लहरपुर के नगर पालिका अध्यक्ष जासमीर अंसारी को एक प्रार्थना पत्र देकर लहरपुर में स्थित पक्का तालाब तीर्थ पर एक रेफ्रिजरेटर लगवाने की मांग की है। शिवम अवस्थी का कहना है कि यदि तहसील मुख्यालय के सामने पक्का तालाब तीर्थ पर रेफ्रिजरेटर लग जाएगा तो लहरपुर तहसील क्षेत्र से आने वाले समस्त गरीब व राहगीर व्यक्तियों को ठंडे व स्वच्छ पानी का पीने का अवसर मिल सकेगा।
जिससे कि वह स्वयं को तरोताजा महसूस कर सकेंगे और इस संबंध में लहरपुर के चेयरमैन जासमीर अंसारी ने कहा है जल्द ही पक्के तालाब द पर शिवम अवस्थी के प्रार्थना पत्रानुसार रेफ्रिजरेटर लगवा दिया जाएगा।