समाजसेवी जावेद ने कराया भंडारा भाईचारे की दी सीख

in #wortheum2 years ago

IMG-20220614-WA0117.jpg

लहरपुर सीतापुर समाज सेवी हाजी जावेद अहमद द्वारा कस्बे के खत्री या ना चौराहे पर जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने श्रद्धा के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर समाजसेवी हाजी जावेद अहमद ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारे देश की यह विशेषता है कि इसमें संसार के सभी प्रमुख धर्मों के मानने वाले लोग आपस में मिलजुल कर एक दूसरे के धार्मिक कार्यक्रमों और पर्व, त्योहारों में सम्मिलित होकर एकता का संदेश देते हैं ! वर्तमान समय में सार्वजनिक भंडारे और राहगीरों व जरूरतमंदों के लिए खाने पीने की व्यवस्था करने से एकता की भावना को बढ़ावा मिलता है अपने देश की महान परंपरा पर सभी देशवासियों को गर्व है इस अवसर पर पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा,रमेश मेहरोत्रा, इकराम अली, अनवर बिस्वानी, जेड आर रहमानी एडवोकेट, अरुण नाग, जितेंद्र गुप्ता, एखलाक अंसारी, मयंक टंडन, राघवेंद्र मिश्रा, मोबीन,ग़ाफ़िर खान, रवि बाजपेई, लल्लन खान, मोहम्मद अहमद,आदि मौजूद थे गौरतलब है कि हाजी जावेद अहमद द्वारा एक दशक से हर वर्ष जेष्ठ मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन होता रहा है जिसमें सभी धर्मों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते है ! कस्बे के विभिन्न स्थानों पर भंडारे और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें , इंदिरा नगर स्थित शिवम जयसवाल मिष्ठान के सामने , अम्बर सरायं , पक्का तालाब, तहसील लहरपुर के गेट के निकट, बालाजी मंदिर, केसरी गंज, आदि स्थानों पर भी भंडारे में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए