आज चीन पहुंचेंगे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, बधाई के बहाने शी जिनपिंग से मांगेंगे मदद

in #wortheum2 years ago

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ आज 2 दिवसीय यात्रा पर चीन जाएंगे. वे वहां पर शी जिनपिंग को तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर बधाई देने के साथ ही आर्थिक मदद मांगने पर भी बात करेंगे.भारत से दुश्मनी के चक्कर में कंगाल हो चुका पाकिस्तान (Pakistan) अपनी जनता का पेट भरने के लिए कभी अमेरिका तो कभी चीन के आगे कटोरा फैलाने को मजबूर है. अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को रिझाने के लिए चीन जा रहे हैं. वे लगातार तीसरी बार चीन का राष्ट्रपति बनने पर अपनी बधाई देने के लिए मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर बीजिंग पहुंचेंगे. इस यात्रा में वे दोनों देशों के बीच दोस्ती को मजबूत करने और पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने के के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.

मंगलवार को चीन पहुंचेंगे जिनपिंग

शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) की चीन की यह पहली यात्रा है. यह ऐसे वक्त में हो रही है जब पाकिस्तान (Pakistan) में राजनीतिक गतिरोध चल रहा है और वहां पर चीनी कामगारों पर बार-बार होते हमलों पर बीजिंग की चिंता बढ़ रही है. शहबाज शरीफ व्यक्तिगत रूप से 69 वर्षीय चिनफिंग को बधाई देने के लिए यहां आने वाले पहले शासन प्रमुख हैं.

बताते चलें कि हाल में हुई कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस में जिनपिंग अप्रत्याशित तौर पर राष्ट्रपति पद का तीसरा कार्याकाल हासिल करने में कामयाब रहे. वह पार्टी के संस्थापक माओ त्से-तुंग के बाद तीसरा कार्यकाल पाने वाले पहले नेता हैं. उनसे पहले के सभी राष्ट्रपति अपने 10 साल के कार्यकाल यानी दो टर्म पूरे होने के बाद सेवानिवृत्त हो गए थे.चीन-पाकिस्तान दोस्ती के युग का संकेत

शरीफ (Shehbaz Sharif) ने चीन के सरकारी ‘ग्लोबल टाइम्स’ में लिखे लेख में सोमवार को कहा, 'मैं अपने भाई महासचिव शी जिनफिंग और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को चीन की प्रगति का एक नया युग शुरू करने के लिए हार्दिक बधाई देना चाहता हूं. यह मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि यह चीन-पाकिस्तान दोस्ती के उज्जवल युग की शुरुआत का संकेत देता है.'

शरीफ के अलावा दुनिया के कई और नेता विश्व नेता जिनफिंग को बधाई देने के लिए बीजिंग आ रहे हैं. वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के नेता फु ट्रोंग जिनपिंग की ओर से आमंत्रित पहले विदेशी अतिथि हैं. सोमवार को ट्रोंग ने जिनपिंग के साथ बातचीत की, जिसके बाद चीनी राष्ट्रपति ने चीन को आधुनिक समाजवादी राष्ट्र बनाने की योजना की घोषणा की.

कई विदेशी अतिथि पहुंच रहे हैं चीन

इनके अलावा 2 नवंबर को तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन चीनी राष्ट्रपति को बधाई देने के लिए यहां आ रही हैं. उनके बाद जर्मन चांसलर ओलाफ़ शोल्ज़ 4 नवंबर को यहां पहुंचेंगे. बहरहाल, शरीफ जिनपिंग के अलावा चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग और चीनी संसद के प्रमुख ली झानशू से भी मुलाकात कर दोनों देशों के रिश्तों पर चर्चा करेंगे. ये दोनों नेता अगले साल मार्च में सेवानिवृत्त हो जाएंगे.1398506-china.jpg