Indian Railways: कई बड़ी ट्रेनें कैंसिल, घर से निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट

in #wortheum2 years ago

उत्तर रेलवे ने कई जगह रेलवे ट्रैक पर मरम्मत के काम के चलते अगले कुछ दिनों के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई का रूट डाइवर्ट कर दिया है. इसमें कई लंबी दूरी की और कुछ लोकल ईएमयू ट्रेन हैं. कई स्‍थानों पर ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण कई ट्रेन अस्‍थाई रूप से रद्द/आंशिक रूप से रद्द/मार्ग परिवर्तन/समय में बदलाव/ट्रेनों को मार्ग में रोक कर चलाने जैसे फैसले लिए गए हैं. रेलवे इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर को सुदृढ़ करने हेतु रेलवे द्वारा विभिन्‍न स्‍थानों पर ट्रैफिक ब्‍लॉक किया जाएगा. जिसके चलते निम्नलिखित ट्रेन अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी.01.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस (22685) को नई दिल्‍ली-दिल्‍ली जंक्शन-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-फाजिल्‍का-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस (14508) दो और तीन जून को अपनी यात्रा अम्‍बाला छावनी पर समाप्‍त करेगी. दिल्‍ली जंक्शन-फाजिल्‍का एक्‍सप्रेस (14507) दो और तीन जून को अपनी यात्रा अम्‍बाला छावनी से शुरू करेगी.-अम्‍बाला होकर चलाया जायेगा.01.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस (22685) को नई दिल्‍ली-दिल्‍ली जंक्शन-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्‍बाला होकर चलाया जायेगा.1166660-innder.jpg