विधवा आंगनबाड़ी सेविका से की शादी तो खफा हुई पंचायत, दोनों को सुनाया गांव छोड़ने का फरमान

in #wortheum2 years ago

देश में कानूनों के बावजूद पंचायतों द्वारा अजब फैसले सुनाए जाते हैं. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है, जहां विधवा आंगनबाड़ी सेविका ने एक युवक से शादी की तो पूरा गांव उनके खिलाफ हो गया. गांव की पंचायत ने दोनों को गांव से बाहर रहने का आदेश सुना दिया.मुजफ्फरपुर. विधवा विवाह को लेकर समाज की धारणा आज भी बदलती नजर नहीं आ रही. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है, जहां एक विधवा ने जब अपने पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ घर बसा लिया तो पंचायत ने तुगलकी फरमान सुना दिया. पंचायत ने दोनों को गांव से बाहर जाने का आदेश दे दिया. मामला देवरिया थाना क्षेत्र के चांद केबाड़ी पंचायत का है. यहां वार्ड 15 की आंगनबाड़ी सेविका अनुराधा कुमारी ने गांव के ही धर्मेंद्र से कुछ दिन पहले शादी कर ली. इसके बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और अब उसे गांव निकाला का आदेश दे दिया गया है.पीड़िता अनुराधा कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 2015 में हुई थी, लेकिन पिछले साल बीमारी की वजह से उसके पति की मृत्यु हो गई. पति के जाने के बाद वो गांव के ही युवक धर्मेंद्र के सहयोग से आंगनबाड़ी में काम कर रही थी. इस बीच लोग धर्मेंद्र और उसे लेकर ताने कसने लगे. समाज के तानों से परेशान होकर उसने युवक से शादी कर ली. अनुराधा ने बताया कि शादी करने की वजह भी यह थी कि कोई उन दोनों को लेकर अपशब्द ना कहे, लेकिन अब मामला उल्टा हो गया है.MFP-vidhwa-shadi.jpg