भारत के जीडीपी में 6.3% की बढ़ोतरी, क्या है राहत और क्या हैं डर

in #wortheum2 years ago

ख़बर ख़राब आएगी इसका तो अंदेशा था, लेकिन कितनी ख़राब आएगी यह देखने का इंतज़ार चल रहा था. जुलाई से सितंबर के बीच भारत की जीडीपी में 6.3% की बढ़त दर्ज हुई है.

यह पिछली तिमाही के मुक़ाबले आधे से भी कम है. उस तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था में 13.5% की धमाकेदार तेज़ी आई थी.

लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि तब ग्रोथ का जो आंकड़ा आया था वो एक बेहद बुरी परिस्थिति से संभलने की कहानी कह रहा था यानी कोरोना के बाद इकोनॉमी जिस गहरे गड्ढे में थी, वहां से निकलने की कोशिश भी काफ़ी ऊंची छलांग दिख रही थी.

अर्थशास्त्रियों और रिजर्व बैंक को भी यही उम्मीद थी कि आंकड़ा क़रीब-क़रीब आधा तो होने वाला है. कुछ ही समय पहले रिज़र्व बैंक ने अनुमान दिया था कि इस तिमाही में अर्थव्यवस्था 6.1 से 6.3% की बढ़त दर्ज करवाएगी. बुधवार को आया आंकड़ा रिज़र्व बैंक के अनुमान के दायरे में एकदम ऊपर के छोर पर है.

इससे कम से कम इतना तो संतोष होता है कि रिज़र्व बैंक को अर्थव्यवस्था की नब्ज़ का अंदाज़ा है. जबकि अर्थशास्त्रियों के बीच हुए सर्वेक्षण के मुताबिक़ यह आंकड़ा 5.8% से लेकर 6.5% तक रहने का अनुमान था. यानी अब कहा जा सकता है कि रिज़र्व बैंक को हालात का बेहतर अनुमान है._127841402_gettyimages-1250607153.jpg.webp