श्राद्ध करना आवश्यक है, चाहे धन का अभाव ही क्यों न हो?

in #wortheum2 years ago

551-1632118859-1662462233.jpgशास्त्रों में श्राद्ध की महिमा का वर्णन करने के साथ ही यह भी बताया गया है कि यदि धन का अभाव हो, श्राद्ध करने की क्षमता न हो, ऐसी परिस्थिति में श्राद्ध कैसे किया जाए। कई लोगों के पास पिंडदान, तर्पण, दान, ब्राह्मण भोजन आदि के लिए पर्याप्त धन नहीं होता है, ऐसे में वे कैसे अपने पितरों को संतुष्ट करें।