Himachal: अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकली यात्रियों से भरी एचआरटीसी बस, ऐसे टला बड़ा हादसा

in #wortheum2 years ago

रिकांगपिओ-कुल्लू-केलांग रूट पर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के केलांग डिपो की बस दालंग गांव के समीप कैंची मोड़ पर दुर्घटनग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई।

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। रिकांगपिओ-कुल्लू-केलांग रूट पर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम के केलांग डिपो की बस दालंग गांव के समीप कैंची मोड़ में हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। बस सड़क के किनारे मिट्टी के ढेर में अटक गई। मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे हादसा हुआ। इससे बस में 35 सवारियों में चीख-पुकार मच गई। बस कुल्लू अड्डे से सुबह 8:30 बजे केलांग के लिए रवाना हुई थी। चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए हैंड ब्रेक लगाकर बस को रोक दिया।

एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अंचित शर्मा ने बताया इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों के साथ चालक और परिचालक सुरक्षित हैं। अंचित ने बताया कि बस की तकनीकी जांच के लिए टीम मौके पर भेज दी है। अगर बस चालक मुस्तैदी नहीं दिखाता तो बस मोड़ से पलट सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। सभी यात्रियों के साथ चालक व परिचालक सुरक्षित है।