Himachal weather: हिमाचल में चार दिन मौसम साफ रहने के आसार, केलांग और कुकुमसेरी का न्यूनतम तापमान माइनस में

in #wortheum2 years ago


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 27.6, बिलासपुर में 25.5, सोलन में 25.2, धर्मशाला में 24.0, हमीरपुर में 23.9, कांगड़ा में 23.5, शिमला में 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 27 नवंबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया है। उधर, केलांग और कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज
उधर, सर्दियों को देखते हुए लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग सहित अन्य विभाग अपनी तैयारियों को पूरा रखें, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। यह बात उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बुधवार को शीतकालीन तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कही। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशानिर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में विभिन्न क्षेत्रों में जहां बर्फबारी के कारण सड़कें अवरुद्ध हो जाती हैं, वहां लोक निर्माण विभाग समय रहते जेसीबी तथा अन्य मशीनों को तैयार रखे। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अवगत करवाया कि इसके लिए मशीनरी का इंतजाम कर दिया गया है। निजी ठेकेदारों से भी मशीनरी हायर की जाती है। वहीं पाइप लाइन के टूटने की स्थिति में पाइपों का आवश्यक भंडारण भी कर लिया गया है।