चन्दौसी मोनालिसा जौहरी ने किया बूथों का निरीक्षण

in #wortheum2 years ago

IMG-20220821-WA0041.jpg
चन्दौसी। आज 21 अगस्त को लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिले में विशेष कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें मतदाता सूची को आधार नंबर से जोड़ने का कार्य किया गया। इसी के क्रम में आज तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी ने एस. एम. इंटर कॉलेज चन्दौसी व आई.टी.आई व अन्य बूथों का स्वयं आज निरीक्षण किया। तहसीलदार मोनालिसा जौहरी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक अगस्त से वोटर लिस्ट को आधार कार्ड से लिंक किये जाने का कार्य प्रारंभ हुआ है। जिसमे आज पुनः विशेष कैम्प का आयोजन हुआ है जिसमे विधानसभा निर्वाचन नामावली में समलित मतदाताओं से स्वेच्छक रूप से आधार नम्बर कार्ड को वोटर आईडी से लिंक किया जाएगा। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं के आधार नंबर एकत्रित किये जायेंगे। इसलिए सभी बूथ लेवल अधिकारी 01 अगस्त से अपने अपने कार्य मे जुट गए है और आज विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। वही 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते है।
तहसीलदार ने कई बूथों पर जाकर निरीक्षण भी किया तथा बूथ लेवल अधिकारी को आयोग के निर्देश के क्रम में कार्य करने के निर्देश दिए गए।