सिरोही जिला टेन्ट व्यवसाय समिति जिला सिरोही

in #wortheum2 years ago

IMG-20220825-WA0165.jpgआज दिनांक 25.08.2022 को आम्बेश्वरजी महादेव अभय आश्रम के प्रांगण में सिरोही जिला टेन्ट व्यवसाय समिति का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से दिलीप खण्ड़ेलवाल को दूसरी बार जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया तथा मनोहरसिंह राठौड को सचिव तथा भरत कुमार माली को कोषाध्यक्ष, राधेश्याम अग्रवाल को संरक्षक व सतीश अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया तथा जिला कार्यकारिणी में आबूरोड़ तहसील से अमित बंसल, दिनेश माली, राजनसिंह, रजनीकांत अग्रवाल, मांगीलाल माली, सरूपगंज तहसील से ईश्वरसिंह गोहिल्, भरत भाई सुथार, मोहनभाई कलबी, रमेश भाई माली, पोसाराम देवासी, पिण्ड़वाडा तहसील से देव कुमार, महेन्द्र माली, अशोकसिंह, मगसिंह, संजय खण्ड़ेलवाल, सिरोही तहसील से खेताराम घांची, भगवतसिंह, भगवानाराम सुथार, सत्तार अहमद व प्रकाश खण्ड़ेलवाल, रेवदर तहसील से रतनसिंह काबावत, प्रवीण भाई सुराणा, किशोर भाई सुथार, प्रवीण माली, मुकेश मोदी, शिवगंज तहसील से चौथाराम घांची, उदयसिंह देवड़ा, चैतानजी, हितेन्द्र मेहता, प्रवीण भाई मीणा के जिला कार्यकार्यकरिणी की घोषणा की गई तथा जिला टेन्ट व्यवसाय समिति के द्वारा अनेक समस्याओं की चर्चा हुई।
इस अवसर पर जिला कमेटी द्वारा घोषणा की गई कि जिला युनियन के समस्त सदस्यों का 10 लाख दुर्घटना करवाया जायेगा उसका प्रिमियम जिला युनियन द्वारा भुगतान किया जायेगा और 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक एमएसएमई बीआरएन के रजिस्ट्रेशन के लिए तहसील वाईज कैम्प लगाये जायेेंगे तथा राजस्थान टेन्ट व्यवसाय समिति के तत्वावधान में बीकानेर मे आयोजित होने वाले अधिवेशन में सिरोही जिला युनियन के संरक्षक श्री राधेश्याम अग्रवाल व मरणोपरान्त गजेन्द्रजी मेहता को सामियाना रत्न एवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
सम्मेलन में उपस्थित सभी सदस्यों ने माला पहनाकर उनका स्वागत व सम्मान किया तथा वैराग्य इन्श्योरेन्स कम्पनी से दुर्गेश जी माथुर द्वारा टेन्ट के गोदामो का इन्श्योरेन्स करवाने पर प्रकाश ड़ाला व आयकर के बारे में श्री बाबुलालजी माली द्वारा प्रकाश ड़ाला गया तथा सभी को रिटर्न भरने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Sort:  

मेरी पावर अभी कम है इसलिए सभी मिलकर सहयोग करे ताकि में आपकी खबरे लाइक कर सकू

Like my news

Please like me bro