भारत आने पर नीरव मोदी कर सकते हैं सुसाइड...

in #wortheum2 years ago

लंदन की हाई कोर्ट में मंगलवार को 2 अरब डॉलर के पीएनबी घोटाले के आरोपी भगोड़ा नीरव मोदी के आत्महत्या करने की आशंकाओं को लेकर सुनवाई हुई I कोर्ट ने मनोरोग के क्षेत्र में दो प्रमुख विशेषज्ञों के आंकलन के आधार पर सुनवाई की ताकि इस बात को तय किया जा सके कि अगर नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पण किया जाता है तो क्या वह आत्महत्या कर सकता है??????
Screenshot_2022-10-12-00-25-29-99_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg

लॉर्ड जस्टिस जेरेमी स्टुअर्ट-स्मिथ और जस्टिस रॉबर्ट जे ने कार्डिफ यूनिवर्सिटी में फॉरेंसिक साइकाइट्री के प्रोफेसर एंड्रयू फॉरेस्टर और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में फोरेंसिक साइकाइट्री की प्रोफेसर सीना फजेल 51 साल के नीरव के प्रत्यर्पण अपील के अंतिम चरण में दलीलें सुनीं I

दो मनोचिकित्सकों ने नीरव के डिप्रेशन के स्तर का आकलन किया जिससे आत्महत्या का पर्याप्त या उच्च जोखिम हो सकता है I उसने विशेषज्ञों को बताया कि वह प्रत्यर्पित होने पर खुद को काटने या फांसी के बारे में सोचता हैI दोनों ने दक्षिण-पश्चिम लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में बंद नीरव मोदी का पर्सनल असिसमेंट किया है I नीरव तीन साल से ज्यादा समय से इस जेल में बंद है I सुनवाई के दौरान नीरव की मां की आत्महत्या के मामले का भी जिक्र किया गया I