भारी बारिश से बंद हुआ इकलौता रास्ता, जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर छात्राएं

in #wortheum2 years ago

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हाल ही में हरदा जिले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूली छात्राएं जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल भारी बारिश के चलते नदी में उफान आने की वजह से गांव के बाहर जाने का इकलौता रास्ता बंद हो गया, जिसके चलते अब ग्रामीण जान जोखिम में डालकर रास्ता पार कर रहे हैं। हर दिन गावं के करीब 200 बच्चे जान जोखिम में डालकर पानी से भरा रास्ता पार कर स्कूल पहुंच रहे हैं।
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गांव से बाहर जाने के लिए ये एकमात्र रास्ता है। मंगलवार शाम को भारी बारिश के चलते टेमरुबहार से राजाबरारी और बोरी क्षेत्र में बच्चे उफनती नदी पार करके स्कूल जाते दिखे। छोटे बच्चों को उनके परिजन कंधों पर बैठाकर स्कूल छोड़ने ले जा रहे हैं।

Sort:  

सतर्कता बरतनी चाहिए

सावधान