महोदय, शादी के बाद 'खुशखबरी' के लिए 15 दिन की छुट्टी चाहिए...'UP पुलिस के सिपाही का अनोखा आवेदन

in #wortheum2 years ago

UP Dial 112 में तैनात बलिया जिले के एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने छुट्टी के लिए अनोखा आवेदन दिया है. इसमें सिपाही ने अपने अधिकारी को लिखा है- महोदय, शादी को सात महीने हो गए, अभी तक कोई 'खुशखबरी' नहीं मिली. डॉक्टर की सलाह अनुसार पत्‍नी ने दवा ली है. मुझे पत्नी के साथ रहना है. अत:15 दिवस का अवकाश देने की कृपा करें.

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की छुट्टी का आवेदन वायरल हो गया है. इसमें सिपाही ने अपने अधिकारी को लिखा है कि शादी को सात महीने हो गए हैं, अभी तक कोई 'खुशखबरी' नहीं मिली है, इसलिए 15 दिन का अवकाश देने की कृपा करें. यह आवेदन पत्र अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

जिले की डायल 112 में तैनात गोरखपुर के सिपाही ने यह आवेदन दिया है. इस प्रार्थना पत्र में जवान ने अपने अधिकारी को लिखा है, 'महोदय, प्रार्थी की शादी को सात महीने हो गए. अभी तक खुशखबरी नहीं मिली. मैडम (पत्नी) ने डॉक्टर के सलाह के अनुसार दवा ली है और उसके साथ रहना है. प्रार्थी घर पर निवास करेगा. अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी को 15 दिन की EL (अर्जित अवकाश) देने की कृपा करें. आपकी महान कृपा होगी.'

यूपी के पुलिस महकमे में यह पत्र वायरल होने के बाद से ही चर्चा में आ गया है. एक तरफ जहां पुलिस महकमे के लोग इसको लेकर चटखारे ले रहे हैं, तो दूसरी तरफ अवकाश के वजहों को लेकर खूब विचार विमर्श भी कर रहे हैं

Sort:  

Please follow me and like my News 🙏💐