जोखिम बढ़ा देता है डायबिटीज व हाइपरटेंशन का साथ, दवाओं के साथ खुद से करें प्रयास

in #wortheum2 years ago

पटना के डायबेटोलाजिस्ट एमडी डा. अजय कुमार ने बताया कि डायबिटीज के साथ हाइपरटेंशन की समस्या स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। दवाओं के साथ जीवनशैली में सुधार से ही इस डा. अजय कुमार। टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस वर्तमान में असंक्रामक बीमारियों का एक सामान्य रूप है। तेजी से बदल रही जीवनशैली के कारण देश में लगभग 77 मिलियन लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं और कोविड-19 ने इस समस्या को बेहद जटिल बना दिया है। टाइप 2 डायबिटीज से लंबे समय तक प्रभावित रहने पर शरीर ब्लड शुगर को प्रभावी ढंग से नियंत्रित नहीं कर पाता है। यदि इससे ग्रसित व्यक्ति को हाइपरटेंशन की भी समस्या हो तो यह स्थिति बीमारी के जोखिम को और बढ़ा देती है14_07_2022-bp_diabetes_picss_22891121.jpg पर पाया जा सकता है काबू...