चित्रकूट : फर्राटा दौड़ में ऋतिक सिंह व शबीना अव्वल

in #wortheum2 years ago


चित्रकूट। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता कपना के स्व. लाला भाई इंटर कॉलेज परिसर में हुई। पहले सत्र में फर्राटा 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में ऋतिक सिंह व बालिका वर्ग में शबीना ने बाजी मारी।

शनिवार को जिला युवा कल्याण अधिकारी रीत सुंदरम व प्रधानाचार्य आनंद सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। खेलने से हमारे शरीर के साथ मानसिक विकास होता है। प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रतिभागी बच्चे जीतकर गांव और जिले का नाम रोशन करते हैं। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में शबीना प्रथम, राखी जायसवाल द्वितीय और कृष्णा शुक्ला तृतीय रहीं।
200 मीटर दौड़ में सबीना प्रथम, राखी जायसवाल द्वितीय एवं पूजा तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ में रोशनी प्रथम, हजरूल निशा द्वितीय व रोशनी तृतीय स्थान पर रहीं। गोला और चक्का फेंक में हजरूल निशा प्रथम, आरती द्वितीय रहीं। कबड्डी में इटौरा विजेता एवं उप विजेता अशोह रहा। वॉलीबॉल में अशोह विजेता एवं इटौरा की टीम उपविजेता रही।
बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में रितिक सिंह प्रथम, अखिलदत्त सोनी द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में अजय पांडेय प्रथम, सौरभ द्वितीय रहे। 400 मीटर दौड़ में रज्जन यादव प्रथम, रितिक द्वितीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में रज्जन यादव प्रथम, संदीप द्वितीय, 3000 मीटर दौड़ में रज्जन यादव प्रथम, संगम द्वितीय रहे।
गोला फेंक में सचिन प्रथम, चंद्रभान द्वितीय, डिस्कस थ्रो में सचिन प्रथम, शिवभजन द्वितीय रहे। वॉलीबॉल में विजेता अशोह की टीम रही। उप विजेता इटौरा की टीम रही। कबड्डी में ओरा विजेता, उप विजेता अशोह की टीम रही।

Sort:  

सर मैंने आपकी 7 दिन की सभी खबरों को लाइक कर दिया आप भी मेरी आईडी खोल कर सभी खबरों को लाइक कर सहयोग करें जी

Please like my news sir