प्रयागराज से चुनार तक इसी माह फ्रेट कॉरीडोर पर चलने लगेंगी मालगाड़ी

in #wortheum2 years ago

ईडीएफसी विशेष रूप से माल एवं वस्तुओं के परिवहन के लिए ही बनाया गया है। यह पूरा ट्रैक लुधियाना से होकर पश्चिम बंगाल के दानकुनी तक है। वर्तमान में इस रूट पर बुलंदशहर के खुर्जा से कौशाम्बी के सुजातपुर तक मालगाड़ियों की आवाजाही हो रही है।
प्रयागराज से चुनार के बीच यात्री ट्रेनें अब जहां तहां नहीं फंसेंगी। यहां ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर (ईडीएफसी) के तहत बने रेलमार्ग पर इसी माह मालगाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। मालगाड़ियों की आवाजाही शुरू होने के साथ ही प्रयागराज से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक यात्री ट्रेनों का संचालन पहले के मुकाबले ज्यादा सुगम हो जाएगा। खास बात यह है कि इस रूट पर चलने वाली 70 फीसदी मालगाड़ियां ईडीएफसी में शिफ्ट कर दी जाएंगी।