50 लाख रुपए की सिगरेट और ई-सिगरेट के साथ 14 गिरफ्तार

in #wortheum2 years ago

2N61tyyncFaFc5ntfuipfi3TS7xAqQwykxYdL6FAEmBCJjob6Lp7Py4UbSHs8VGuBY3GAt1G8YeEDJQVDvREAHQR2e9KsefpyeGvDMFH5pUj4rzfSw4FdfCMMuNCCg5LjntvC5fn1PnE.jpegहैदराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने पिछले एक सप्ताह के दौरान शारजाह और दुबई से आए 14 यात्रियों को पकड़ा है. जिनके पास से 50 लाख रुपए की कीमत वाली सिगरेट और ई-सिगरेट बरामद हुई है. ताजा घटना में छह यात्रियों को शारजाह से सिगरेट और ई-सिगरेट की तस्करी करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है.
image-480.png
सीमा शुल्क अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यात्री शुक्रवार को फ्लाइट 6ई1406 से पहुंचे. इनके पास से कुल 11.66 लाख रुपए मूल्य की 22,600 सिगरेट और 940 ई-सिगरेट जब्त की गईं. हैदराबाद कस्टम ने कहा, सामान जब्त कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है. एक हफ्ते में यह तीसरा मामला है, जिसमें सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्रियों को सिगरेट और E-सिगरेट की तस्करी करने की कोशिश करने के आरोप में पकड़ा है. 27 जुलाई को सीमा शुल्क अधिकारियों ने तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया था और प्रतिबंधित सामग्री को जब्त कर लिया था. वे भी शारजाह से फ्लाइट 6ई1406 से पहुंचे थे. अधिकारियों ने बताया कि तीनों यात्रियों ने करीब 14 लाख रुपए मूल्य की 40,800 सिगरेट और 1010 ई-सिगरेट की तस्करी की कोशिश की. इससे पहले 25 जुलाई को एयरपोर्ट पर छह यात्रियों को पकड़ा गया था. वे दुबई और शारजाह से क्रमश: ईके526 और 6ई1406 फ्लाइट्स से पहुंचे थे. करीब 25 लाख रुपए की कीमत वाली सिगरेट और ई-सिगरेट जब्त की गई थी.