तेजस एक्सप्रेस तीन घंटे लेट पहुंची लखनऊ, अब यात्रियों को IRCTC देगा इतना मुआवजा

in #wortheum2 years ago

C3820864-8DEF-41FC-8892-C86A55FCA886.jpeg
लखनऊ
दिल्ली से लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन तीन घंटे लेट पहुंची, जिसके बाद अब तेजस के यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा. बता दें कि तेजस एक्सप्रेस यात्रियों को समय से पहुंचाने की गारंटी लेती है, लेकिन शुक्रवार लखनऊ चारबाग पहुंचने से पहले अमौसी एयरपोर्ट पर तेजस एक्सप्रेस करीब तीन घंटे खड़ी रही जिसके चलते ट्रेन लेट हो गई और ट्रेन में सवार 700 यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ा.

बता दें कि तेजस एक्सप्रेस दिल्ली रेलवे स्टेशन से 3 बजकर 40 मिनट पर चलती है और रात को 11 बजकर 5 मिनट पर लखनऊ पहुंचती है. शुक्रवार को ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन टूटने की वजह से तेजस एक्सप्रेस लेट हो गई.

पॉलिसी के अनुसार यदि ट्रेन 1 घंटे लेट होती तो हर यात्री को 100 रुपये बतौर हर्जाना मिलता है और यदि 2 घंटे से अधिक लेट होती है तो प्रति व्यक्ति 250 रुपये हर्जाना मिलता है. शुक्रवार को तेजस एक्सप्रेस में 700 यात्री सफर कर रहे थे जिसके हिसाब से IRCTC को अब सभी यात्रियों को मिलाकर 1.75 लाख रुपये मुआवजे का भुगतान करना होगा.

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 👆👆👆