पूर्व राष्‍ट्रपति कोविंद की वह एक बात जिसे भूल नहीं पा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी

in #wortheum2 years ago

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) को भावुक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी को कोविंद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इसे उन्‍होंने दिल को छू लेने वाला बताया है। इसमें पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपति के तौर पर कोविंद के कार्यकाल की जमकर तारीफ की है। कोविंद का उनकी मां हीराबेन से मिलने जाने का भी जिक्र किया है। दूसरों की मदद के लिए अपने पुश्‍तैनी घर को दान दे देने के लिए पीएम मोदी ने कोविंद की प्रशंसा की है। पीएम ने इस बात पर फख्र जाहिर किया है कि उन्‍हें कोविंद के साथ काम करने का मौका मिला। मोदी ने कानुपर में कोविंद के गांव परौंंख जाने की घटना को याद करते हुए इसे कभी नहीं भूलने वाला बताया। सोमवार को द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने राष्‍ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण की। नई राष्‍ट्रपति के हाथों में कमान सौंपकर रामनाथ कोविंद राष्‍ट्रपति भवन से विदा हो गए।