Varanasi Encounter: वाराणसी में एनकाउंटर करने वाली टीम को मिलेगा डीजीपी का कमेंडेशन डिस्क

in #wortheum2 years ago

वाराणसी में दरोगा से लूट व उसे गोली मारने के आरोपियों का एनकाउंटर करने वाली टीम को सम्मानित किया जाएगा। एक को प्लेटिनम, तीन को गोल्ड और 20 को सिल्वर मिलेगा।

वाराणसी में दरोगा को गोली मार कर पिस्टल लूटने वाले बदमाशों का एनकाउंटर करने वाली टीम को डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह दिया जाएगा। डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है। वाराणसी के निवर्तमान पुलिस आयुकत ए सतीश गणेश को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया है।

जानकारी के अनुसार 8 नवंबर को वाराणसी के रोहनियां थाना क्षेत्र में उप निरीक्षक अजय यादव को गोली मारकर उसकी सरकारी पिस्टल छीन ली थी। इस मामले का खुलासा करते हुए वाराणसी की क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस ने मिलकर पिस्टल लूटने वाले दो बदमाश रजनीश और मनीष को एनकाउंटर में मौत के घाट उतार दिया था।

encounter_1668849767.jpeg