*गांव में लगा गंदगी का अंबार और बज -बजा रही है नालियां* *मामला ग्राम सभा हुसैनमई उम्मरपुर*

in #wortheum2 years ago (edited)

गांव में लगा गंदगी का अंबार और बज -बजा रही है नालियां

मामला ग्राम सभा हुसैनमई उम्मरपुर

कौशाम्बी। जनपद के विकास खंड मूरतगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हुसैन मई उम्मरपुर में नालियां पूरी तरह से चेक हो गई है नालियों में पड़ा कूड़ा कचरा पूरी तरह बदबू मारने लगा है गांव के लोगों ने इसकी शिकायत ग्राम सभा के जिम्मेदारों से किया इसके बावजूद ग्राम सभा के जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। गांव में सफाई कर्मी के ना आने से गांव की नालियां पूरी तरह चौक हो गई है नालियों में गंदा गंदा पानी रास्तों पर बह रहा है जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है रास्तों पर वह रहा गंदा पानी लोगों के घरों के अंदर पहुंच रहा है वही गांव के लोगों का कहना है कि गांव में तैनात सफाई कर्मी गांव में सफाई करने नहीं आता है जिससे गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है रास्तोंके किनारे बड़ी बड़ी झाड़ियां उगी हुई है झाड़ियों की वजह से जहरीले जंतुओं का खतरा बना रहता है वहीं लोगों ने यह भी बताया कि गांव में बनी नालियां पूरी तरह ध्वस्त भी हो चुकी है जिससे पूरे गांव के रास्तों पर नालियों का पानी बह रहा है पानी जमा होने के कारण बदबू मारने लगा है और उसे बदबूदार माहौल में गांव के लोग रहने को मजबूर हैं गांव में फैली गंदगी की वजह से लोगों में डेंगू , मलेरिया आदि संक्रमित बीमारी फैलने की आशंका बना रहती है रास्तों से निकलते समय गांव के लोगों पानी की वजह से अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं जिससे लोगों की काफी चोटें आ जाती हैं नालियां में गंदा पानी जमा होने से गांव में मच्छरों का प्रकोप जारी है जिससे लोग डेंगू से ग्रसित रहते हैं ग्रामीणों का कहना है कि काफी दिनों से गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं कराया गया गांव के लोगों ने इसकी शिकायत ग्राम सभा के जिम्मेदारों से किया जिसके बावजूद ध्यान नहीं दिया गया।जिससे गांव के लोगों में काफी आक्रोश है गांव के लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से नालियां में गंदा पानी जमा है अगर बरसात हो जाएगा तो बरसात का पानी नालियों से होकर नहीं निकल पाएगा और यह पानी लोगों के घरों में भर जाएगा गांव के लोगों ने जिला अधिकारी व गांव के जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित करते हुए गांव में सफाई कराए जाने की मांग किए हैं।