पालिका द्वारा डाले जा रहे कचरे में आग जलाने से फैल रहा विषेला धुआं

in #wortheumlast year

एटा रोड पर पालिका द्वारा डाले जा रहे कचरे से राहगीर परेशान

IMG_20230409_121659.jpg

टूंडला। नगर के एटा रोड पर पटरियों के सहारे नगर पालिका द्वारा डाले जा रहे कूड़े कचरे से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कचरे में आग जला देने से भयंकर विषैला धुआं निकलता है जिससे वातावरण प्रदूषित तो हो ही रहा है मार्ग से निकलने वाले लोग स्कूल जाते बच्चे बीमार हो रहे हैं। एक तरफ़ प्रदेश सरकार लोगों को बीमारियों से बचाव हेतु साफ सफ़ाई के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। वही टूंडला नगर पालिका शहर के कचरे को खुले में रोड़ किनारे डाल राहगीरों स्कूली बच्चों को बीमार कर रही है। सड़क किनारे डाले जा रहे कचरे से तमाम तरह के कीड़े मकोड़े मक्खी मच्छर पैदा हो रहे हैं जो लोगो राहगीरों को अपना शिकार बनाकर बीमार कर रहे है। इतना ही नहीं इस कचरे में आग लगा दी जाती है जिससे रोड किनारे हरे पेड़ जल रहे हैं साथ ही गीला कचरा प्लास्टिक आदि जलने से वातावरण भयंकर प्रदूषित हो रहा है। जिससे आस पास के निवासियों और राहगीरों स्कूली बच्चों को मार्ग से निकलने में परेशानी के साथ साथ बीमारियां फैलने का भय सता रहा है। स्थनीय लोगो और राहगीरों द्वारा पालिका द्वारा सड़क किनारे डाले जा रहा शहर के कचरे को तुरंत बंद करने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं।