दबंगों ने किया सरकारी गूल पर कब्ज़ा ग्रामीण जलभराव से परेशान

in #wortheumlast year

IMG-20230409-WA0031.jpg

टूंडला। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव शिव सिंह पुर में गांव के दबंगो द्वारा सरकारी गूल पर कब्ज़ा कर लेने से गांव के पानी की निकासी बंद हो जाने से रास्ते पर हुए जलभराव से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने थाना समाधान दिवस में थाना पचोखरा में लिखित शिकायत दी है ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मनरेगा योजना के तहत गांव के घरों के पानी निकासी को खसरा नंबर 007 पर सरकारी गुल खोदी गई थी। जिस पर गांव के दबंग लोगों विपिन कुमार एवं रवि कुमार यादव पुत्र गण मुन्ना लाल व मुन्ना लाल यादव पुत्र थान सिंह ने उक्त गुल पर कब्जा करने की नियत से मिट्टी डालकर बंद कर दिया है जिस पर मनरेगा द्वारा किए गए कार्य का साइन बोर्ड ही गायब कर दिया है इससे पहले ग्राम प्रधान स्वतंत्र देव सिंह यादव द्वारा दिनांक 3/4/ 23 को ग्राम विकास अधिकारी को रिपोर्ट के साथ प्रार्थना पत्र दिया था ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी गुल पर कब्जा करने वाले गांव के दबंग लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिससे उनके हौसले बुलंद हैं उक्त गुल पर कब्जे की नियत से बंद किए जाने गांव के पानी की निकासी बंद हो जाने से घरों का पानी रास्ते में भर गया है जिससे ग्रामीणों को जलभराव हो जाने से रास्ते से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त गुरु को कब्जा मुक्त किए जाने की मांग की है मांग करने वालों में ग्राम प्रधान स्वतंत्र देव सिंह संजय यादव सुरेश चंद प्रवीण होशियार सिंह संतोष बुधो देवी शारदा देवी इंद्रावती मंजू देवी गंगा देवी आदि ग्रामीणों ने मांग की है।