हिमाचल: पर्यटकों के लिए खुल गया नया पर्यटन स्‍थल, सड़क किनारे खड़ी बर्फ की दीवारें

in #wortheum2 years ago

Himachal Snow Points मैदानी राज्‍यों में पड़ रही गर्मी के बीच हिमाचल प्रदेश में ठंडक की आस में पहुंच रहे पर्यटकों के लिए खुशी की खबर है। लाहुल स्‍पीति में पर्यटकों के लिए एक और स्‍नो प्‍वाइंट बहाल कर दिया गया है।Himachal Snow Points, कुल्लू मनाली घूमने आ रहे पर्यटक अब लाहुल घाटी के पटसेउ पर्यटन स्थल में बर्फ का आनंद ले सकेंगे। लाहुल स्पीति प्रशासन ने बारालाचा दर्रे के समीप वाला पर्यटन स्थल पटसेउ पर्यटकों को लिए बहाल कर दिया है। पर्यटक यहां आकर अब बर्फ के दीदार कर सकते हैं। पटसेउ में रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) की शाखा भी है। जहां देश के वैज्ञानिक शोध करते हैं। इसके चलते भी पटसेउ में रौनक लगी रहती है। अब पर्यटकों को अनुमति मिलने से पटसेउ में रौनक अधिक बढ़ जाएगी। पर्यटक बेरोक टोक पर्यटन स्थल में बर्फ के दीदार कर सकेंगे। यहां सड़क किनारे बर्फ की दीवारें खड़ी हैं। मनाली से पटसेउ 120 किलोमीटर दूर है, जबकि बारालाचा दर्रा वहां से 20 किलाेमीटर है।
वहीं, मनाली-लेह मार्ग पर सफर करने के शौकीन पर्यटकों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि बीआरओ ने 26 मार्च को सड़क बहाल कर रिकार्ड बनाया था। लेकिन वाहनों की आवाजाही अभी तक शुरू नहीं हुई है। देश भर के पर्यटक मनाली लेह मार्ग की बहाली का इंतजार कर रहे हैं। मनाली ट्रेवल एजेंट प्रीतम, नीरज, सुरेश व सोनू का कहना है कि मनाली-लेह मार्ग पर्यटक वाहनों के लिए बहाल होते ही मनाली में भी पर्यटन कारोबार गति पकड़ेगा। बीआरओ का कहना है कि सड़क बहाल है जबकि लाहुल स्पीति प्रशासन का कहना है कि जोखिम नहीं उठा सकते। उपायुक्त लाहुल स्पीति नीरज कुमार का कहना है कि सड़क पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही पर्यटकों को मनाली लेह मार्ग पर सफर की अनुमति दी जाएगी।
रोहतांग पर्यटन स्थल भी जल्द ही पर्यटकों के लिए बहाल हो जाएगा। कुल्लू प्रशासन ने पर्यटकों के लिए रोहतांग के समीप वाला पर्यटन स्थल मढ़ी बहाल कर लिया है। लेकिन इस पर्यटन स्थल में जाने के लिए पर्यटकों को 550 रुपये खर्च कर परमिट लेना पड़ रहा है। एनजीटी के आदेशानुसार हर रोज 400 डीजल इंजन वाहन, जबकि 800 पेट्रोल इंजन वाहनों को ही जाने की अनुमति है। मई जून में रोहतांग दर्रे के दीदार को पर्यटकों की होड़ लगेगी।19_04_2022-baralacha_pass_patseu_open_for_tourists_22640462.jpg