पुलिस व बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोली लगने से घायल बदमाश को किया गिरफ्तार

in #wortheum2 years ago

Screenshot_20220727-221747_WhatsApp.jpg
शामली पुलिस व एसओजी टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक शातिर बाइक लुटेरे को अवैध हथियार सहित लूटी हुई बाइक के साथ गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया जबकि बदमाश का एक साथी भागने में कामयाब रहा जिसकी पुलिस टीम जंगलों में तलाश कर रही है पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराते हुए कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के खंद्रावली चौकी क्षेत्र का है जहां पर बुधवार की शाम को कांधला पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की खंद्रावली क्षेत्र की मिमला नहर पटरी पर बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं मुखबिर के बताए गए स्थान पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा बदमाशों ने आत्मसमर्पण ना करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद मौके से रोहित निवासी ग्राम फतेहपुर थाना बाबरी जनपद शामली नाम के एक बदमाश को अवैध हथियार व लूटी हुई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि पकड़े गए बदमाश का एक साथी मौके का फायदा उठाकर जंगलों के रास्ते से फरार हो गया जिसकी पुलिस टीम जंगलों में तलाश कर रही है। पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश रोहित के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कांधला क्षेत्र में 15 दिन पूर्व लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया था। फिलहाल तो पुलिस ने पकड़े गए घायल बदमाश को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया और पुलिस पकड़े गए बदमाश के अपराधिक इतिहास खंगालने में भी जुटी हुई है।