नाला निर्माण पर फिर से शुरू विवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी उठाएगी आवाज।

in #wortheum2 years ago

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी तिमारपुर बीजेपी।

दिल्ली, तिमारपुर वॉर्ड 12N के गांव वजीराबाद में नव नाला निर्माण कार्य पर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है।

Picsart_22-07-10_18-47-30-431.jpg

इस बार तिमारपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी ने नाला निर्माण कार्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सर्वसम्मति से यह तय किया गया है कि जहां पुरानी नालियां हैं वहीं नाला निर्माण किया जाएगा फिर क्यों पुरानी नालियां छोड़कर नाला निर्माण किया जा रहा है? साथ ही उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च करके आम आदमी पार्टी के तिमारपुर विधायक दिलिप पांडे जिस तरह नाले का निर्माण करा रहे हैं उसमें गुंजाइश से ज्यादा भ्रष्टाचार किया जा रहा जिसपर जल्द ही तिमारपुर बीजेपी मंडल के पदाधिकारी आवाज उठाएंगे।

IMG_20220710_184341.jpg

दरअसल तिमारपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी की गांव वजीराबाद में मुख्य सड़क पर निजी प्रॉपर्टी है और उनकी प्रॉपर्टी पर बनी दुकानों के बाहर ढाई, तीन फुट का चबूतरा है! जब नाला निर्माण के लिए सुधीर त्यागी की जमीन के आगे खुदाई होनी शुरू हुई तो स्थानीय लोगों के बीच एक विवाद खड़ा हो गया जिसकी वजह से कार्य को रोकना पड़ा जो आज भी रूका हुआ है।

IMG_20220710_190636.jpg

लेकिन जैसे ही सुधीर त्यागी के ठीक सामने नाला निर्माण के लिए खुदाई शुरू हुई तो मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी ने विरोध जताते हुए कहा कि उनकी तरफ नाला खुदाई करते समय जिस नियम के तहत उनके चबूतरे के नीचे पुरानी नालियां होने की बात करके उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी तो फिर उनके सामने पुरानी नालियों को छोड़कर नाला निर्माण क्यों किया जा रहा है?

IMG_20220710_190540.jpg

साथ ही सुधीर त्यागी ने कहा कि पुरानी नालियों की निशानदेही पर जहां भी पुरानी नालियां मिले उसपर नाला निर्माण किया जाना चाहिए जिसमें वो भी सहयोग करेंगे।

FB_IMG_1657458165459.jpg

मौके पर मौजूद आम आदमी पार्टी से तिमारपुर वॉर्ड 12N के अध्यक्ष राकेश कुमार आर्या ने कहा कि यह तय है कि जहां पुरानी नालियां थी वहीं नाला निर्माण होगा, अभी कार्य किया जा रहा है इसलिए निर्माण कार्य पर सवाल खड़े करना सही नहीं है और इस बात का उन्होंने आश्वासन दिया है कि पुरानी नालियों पर ही नाला निर्माण होगा।

IMG_20220710_190613.jpg