दिल्ली की सड़कों पर निकला संकल्प मार्च

in #wortheum2 years ago (edited)

हिन्दुओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली की सड़कों से निकाला संकल्प मार्च।
IMG_20220709_183134.jpg

विश्व हिंदू परिषद ने देश भर में हाल ही में हुई हिंदू हत्याओं के विरोध में शनिवार को 'संकल्प मार्च' निकाला। जहां नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर करने के लिए उदयपुर में कन्हैया लाल का सिर कलम कर दिया गया, वहीं महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की भी बेरहमी से हत्या कर दी गई, इन सभी जघन्य निर्मम हत्याओं के विरोध में आज दिल्ली में कई सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने इस मार्च में शामिल होकर मार्च को विशाल रूप दिया।
FB_IMG_1657369423465.jpg

हिन्दुओं को एकजुट करने व धार्मिक कट्टरपंथियों को इस मार्च के जरिए संदेश दिया गया कि यह देश संविधान से चलेगा न कि शरीयत कानून से।
आज के इस मार्च में शामिल लोगों ने हाथ में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे भी लगाएं।
FB_IMG_1657371845610.jpg

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा संकल्प मार्च का नेतृत्व किया गया जो कि मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक का था।
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष मोहन गोयल, जिला उपाध्यक्ष सचिन मावी सहित प्रत्येक मंडल के पदाधिकारी भी शामिल हुये।
FB_IMG_1657375451040.jpg

तिमारपुर बीजेपी मंडल से भी कई बड़े नेता इस मार्च में शामिल हुए जिनमें पूर्व कार्यकारिणी सदस्य भूषण त्यागी, मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी, पूर्व तिमारपुर पार्षदा अमरलता सांगवान, प्रदेश प्रवक्ता राहुल त्रिवेदी, सांसद प्रतिनिधि दीपक कुमार, पूर्व प्रत्याशी कल्पना कुमारी आदि शामिल हुए।
IMG_20220709_183222.jpg

नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर करने पर जिस तरह सर धड़ से जुदा का नारा लगा कर कन्हैया लाल और उमेश कोल्हे की निर्मम हत्या की गई इसका हर हिन्दू और इंसानियत पसंद लोगों ने खुलकर विरोध किया और इस विशाल मार्च में आकर भागीदारी निभाई।
FB_IMG_1657371865522.jpg