मेडीकल की पढ़ाई मातृभाषा हिंदी में, अब हिंदी के लिए स्वाभिमान

in #wortheum2 years ago

IMG-20221015-WA0022-1210x642.jpgपूरे मध्यप्रदेश में हिंदी माध्यम में चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई का मार्ग प्रशस्त होने के अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पीजी काॅलेज में ‘हिंदी में ज्ञान का प्रकाश ‘ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रबुद्ध संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के साहित्यकारों और शिक्षाविदों ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हिंदी को पूरी तरह से अपनाने की बात कही।

कार्यक्रम की विशेष वक्ता डाॅ आराधना राजपूत ने कहा कि हिंदी भाषा हमारा गौरव है। कहा कि हिंदी अब ज्ञान विज्ञान तकनीकी प्रौद्यौगिकी के साथ मेडीकल की पढ़ाई की भी भाषा बन चुकी है। सिवनी के लोकप्रिय साहित्यकार जगदीश तपिश ने अपने वक्तव्य में चिंता जताई कि हिंदी को अब तक राष्ट्र भाषा का दर्जा समुचित प्रकार से नहीं मिल सका है। कहा कि हिंदी अब विदेशों में भी अपनी धाक जमा रही है। शिक्षाविद् और साहित्यकार रमेश श्रीवास्तव चातक ने कहा कि हमें हिन्दी भाषा के प्रति स्वाभिमान की भावना को जागृत करना होगा। कहा कि जो राष्ट्रीय उन्नति के लिए मातृभाषा हिंदी से बढ़कर कोई विकल्प नहीं है। चातक ने अपना पूरा काम हिन्दी भाषा में करने का आग्रह किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ संध्या श्रीवास्तव ने कहा कि मातृभाषा हिंदी देश का गौरव है। हिंदी माध्यम से अब कोई भी विद्यार्थी चिकित्सा शिक्षा ग्रहण कर अपने सपने पूरे कर सकता है।