सनातन विरोधी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक

in #wortheum9 months ago

सनातन विरोधी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मंदिर निर्माण में बन रहे बाधा

विभागीय गड़बड़ियों को लेकर पेंशनरों ने की पूर्व में शिकायत

IMG-20231223-WA0163.jpg

बरेली। वर्तमान में वार्ड नंबर तीन में 100 साल पुराने हनुमान मंदिर को लेकर बाधा उत्पन्न कर रहे सनातन विरोधी प्राचार्य के .के. बानी ने निर्माण करवा रहे वार्ड वासियों को अस्थाई रूप से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर निर्माण कार्य में उपयोगी मटेरियल को शासकीय भूमि में डलवाने से साफ इनकार करते हुए मंदिर निर्माण में बाधा उत्पन्न कर दी है कुछ तथा कथित प्रकाशित खबरों में निर्माणाधीन मंदिर जिसका जीर्ण उद्धार करने के लिए वार्ड वासियों ने प्रयास किए हैं और इस हनुमान मंदिर को फिर से नया रूप देने के लिए नगर सहित सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से सहायता मांगी है इसी सहायता को मांगते हुए मंदिर निर्माण कार्य करवा रहे वार्ड वासियों ने स्कूल प्राचार्य के. के. वानी से भी अस्थाई रूप से शासकीय भूमि में रास्ता देने और निर्माण कार्य के लिए मटेरियल पटकने के लिए कुछ जगह मांगी है जो की अस्थाई रहेगी ।परंतु स्कूल प्राचार्य के अड़ियल रवैये के कारण उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा है कि मंदिर के आसपास की भूमि जो की शासकीय है जिस पर वार्ड वासियों ने कब्जा जमा रखा है परंतु नपती के अनुसार वार्ड वासियों का कहना है कि यह बात बे बुनियाद है मंदिर निर्माण कर्ताओं का कहना है कि हम तो सिर्फ कुछ दिनों के लिए मंदिर निर्माण मटेरियल पटकने के लिए प्राचार्य महोदय से आस्थाई रूप से जगह चाहते हैं परंतु प्राचार्य ने इस कार्य के लिए पूर्णता मना कर दिया है और अपने रवैया से सनातन धर्मियों को निराश करते हुए मंदिर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर दी है ।कुछ तथा कथित खबरों के माध्यम से प्राचार्य मंदिर निर्माण में बाधा उत्पन्न करते हुए प्रकाशित खबरों में यह दर्शाना चाहते है कि मंदिर और मंदिर के आसपास की भूमि अतिक्रमण में है परंतु सनातन विरोधी इन प्राचार्य को अपनी पहुंच और पकड़ पर इतना अहम है कि धार्मिक कार्य में भी रोड़ा अटकाने से यह बाज नहीं आ रहे

विभागीय गड़बड़ियों के हैं कुछ मामले

विभागीय कार्यों के संबंध में अगर बात करें तो शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य के .के .बानी जो की बिकास खण्ड शिक्षा अधिकारी होने के साथ-साथ प्राचार्य भी हैं जिनके हाथ में बाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले शिक्षा विभाग से संबंधित सभी कार्य इनके हाथों में हैं पूर्व में इनके खिलाफ पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य ने जी. पी. एफ. और फंड को लेकर कुछ शिकायत की थी जिसमें उन्होंने प्रचार्य के द्वारा भारी घोटाले करते हुए गड़बड़ियों का ज़िक्र किया जिसके साक्ष शिकायतकर्ता के पास आज भी मौजूद है और भी कई विभागीय गड़बड़ियों को लेकर उनकी शिकायतें हो चुकी है जिसमें पैसे के लेनदेन और बगैर पैसे लिए कोई भी काम न करवाने के लिए बाध्य करने की शिकायतें हैं परंतु बरेली नगर के शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में इन्होंने कुछ निर्माण कार्य कर नगर मैं अपनी अच्छी छवि बना रखी है और उनकी विभाग सहित अन्य विभागों में अधिकारियों में भी अच्छी खासी पकड़ होने के कारण इनका अहम सर चढ़कर बोल रहा है जिसके चलते उन्होंने मंदिर निर्माण और सनातन कार्य में बाधा उत्पन्न कर रखी है

इनका कहना है
के. एल .बर्मा अध्यक्ष पेन्शनर एसोसिएशन

जब इन गड़बड़ियों के संबंध में पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के एल वर्मा से बात की तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में प्राचार्य के .के .वानी पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि प्राचार्य के. के. वानी जो कि विभागीय कार्यों में रोड़ा अटकाते हैं और बगैर किसी लेनदेन के कोई कार्य नहीं करते पेंशनर्स का जब भी कोई कार्य अटकता है तो यह उसको लंबे समय तक घुमाते हैं और कार्यों में बाधा डालते हैं जब तक इनको कार्य करवाने के लिए पेशगी न दी जाए तब तक यह कोई कार्य पूर्ण नहीं करते,