सोशल मीडिया की मदद से पीड़ित को मिला उपचार,अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल भेजा

in #wortheum2 years ago (edited)

IMG-20220516-WA0000.jpg
मल्हारगढ़। मल्हारगढ़ तहसील के गांव राती तलाई पीड़ित परिवार देवीलाल पिता लक्ष्मण जो कि अपने दोनों पैरों से दिव्यांग हैं साथ ही उनकी पत्नी आंखों से देख नहीं पाती हैं ।उनका एक 10 साल का पुत्र हैं देवीलाल गंभीर बीमारी है उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से इलाज नही करवा पा रहे थे यह बात सोशल मीडिया वायरल हुई व आर्थिक सहयोग की अपील की जिसके बाद आर्थिक परेशानी को को देखते हुए बांछड़ा समाज के प्रदेश अध्यक्ष मंगल चौहान द्वारा पीड़ित की मदद की है चौहान ने पीड़ित को अहमदाबाद के लिए तत्काल उन्हें मदद पहुंचाई गई व अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में भेजा व भर्ती करवाया गया। जिसमे प्रदेश के विमुक्त युवा संगठन के अध्यक्ष मंगल चौहान, प्रदेश प्रवक्ता अनिल विश्वकर्मा, मन्दसौर जिला सचिव राहूल चौहान, समाज सेविक महेंद्र चौहान पालीयामारू पीड़ित निवास पर जाकर एक प्राइवेट एंबुलेंस अहमदाबाद के लिए मंगवाई गई व सहयोग राशि देकर उन्हें अपने इलाज के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि अगर इलाज के दौरान समाज के संगठन से कोई मदद आवश्यकता पड़ती है ।तो हमारी तरफ से और भी मदद की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष चौहान ने कहा हमारा उद्देश्य समाज को आगे ले जाने का है ।हम समाज के सभी व्यक्तियों से अपील करते हैं। कि यदि आपको कभी भी किसी भी समस्या हो तो आप हमसे मिले। समाज के अन्य लोगों को भी हम यह अपील करते हैं कि समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करें।