मुख्यमंत्री बोले- गुडों के सामने पुलिस रूपी संकट, जेवर एयरपोर्ट लिखेगा विकास की इबारत

in #wortheum2 years ago

सीएम योगी ने कहा कि पूर्व की सरकारों में जिले के हालात खराब थे और छात्राएं स्कूल जाने से भी डरती थीं, लेकिन अब गुंडों के आगे पुलिस संकट बनकर खड़ी हो गई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर के नुमाइश मैदान स्थित निकुंज हॉल में जिले में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात करते हुए उन्हें संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट एनसीआर क्षेत्र में विकास की नई इबादत लिखेगा। कहा जाता है कि यदि एयरपोर्ट 55 किमी. दूर भी तो भी विकास की गंगा बहती है, लेकिन यहां तो घर के आंगन में ही एयरपोर्ट बन रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि पूर्व की सरकारों में जिले के हालात खराब थे और छात्राएं स्कूल जाने से भी डरती थीं, लेकिन अब गुंडों के आगे पुलिस संकट बनकर खड़ी हो गई है। अपने 20 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने सभी सातों प्रत्याशियों को चुनाव में भरपूर आशीर्वाद दिया, इसके लिए वह आभारी हैं और वोट के बदले विकास देकर लोगों का आभार व्यक्त करेंगे।इससे पहले पुलिस लाइन में दोपहर 1.50 बजे उनका हैलीकॉप्टर उतरा और पुलिस लाइन सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए विकास को लेकर चर्चा की। इसके बाद जिला महिला अस्पताल, 200 बेड का निरीक्षण और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।cm-yogi-adityanath_1659884744.jpeg