सहारा में निवेश किये हुए लोगो को आ गयी पैसे मिलने की बारी, सहारा और सेबी के बिच हुआ समझोता

in #wortheum2 years ago

अगर आपने भी सहारा इंडिया में निवेश के तौर पर पैसा लगाया था और वह पैसा सालों से फंसा हुआ है तो आपके लिए एक सुकून भरी खबर आई है। केंद्र सरकार इन पैसों की वापसी के लिए रास्ते निकाल रही है हर शख्स अपनी कमाई से कुछ पैसा बचाकर सेविंग प्लान में निवेश करने की कोशिश करता है ताकि जब जिंदगी के किसी मोड़ पर उन्हें पैसों की जरूरत हो। तो यह सेविंग काम आ सके। लेकिन सोचिए आप का निवेश किया हुआ पैसा ही डूब जाए तो क्या होगा पाई पाई जोड़ कर कमाए अपने खून पUntitled-113.jpgसीने की कमाई अगर हवा हो जाए तो क्या होगाऐसा ही कुछ सहारा इंडिया में निवेश करने वालों के साथ हुआ| अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा लेने के लिए दर-दर भटक रहे हैं निवेशक समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उनका पैसा मिलेगा या नही।इन ही निवेशकों के लिए खुशखबरी यह है कि अब केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है सरकार की ओर से इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई भी की गई है वहीं मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सहारा ग्रुप की दो कंपनियों सुब्रत रॉय और तीन लोगों पर ₹120000000 का भारी भरकम जुर्माना भी लगाया है साथ ही सरकार ने यह भी जानकारी दी है कि सहारा इंडिया के निवेशकों को पैसा कब तक वापस मिल सकता है|केंद्र सरकार ने सहारा इंडिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक सहारा के निवेशकों को इंटरेस्ट सहित कूल लगभग 138 करोड रुपए ही वापस कर पाया है सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी एस आई आर ई सी एल ने232.85 लाख निवेशकों से करीब19400.87 करोड़ और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने निवेशकों 7500000 निबेस्को से करीब 6380.50 करोड़ रुपए एकत्रित किए हैं।Untitled-113.jpg