सूरज फटते ही खत्म हो जाएगी दुनिया, वैज्ञानिकों ने बताई तबाही की सही तारीख!

in #wortheum3 years ago

पृथ्वी का विनाश (When Will Earth End) होने की तारीख के बारे में वेज्ञानिकों ने उत्तर ढूंढ लिया है. लंबे लमय से वैज्ञानिक इस सवाल का जवाब ढूंढने में लगे हुए थे. पृथ्वी के अंत की गुत्थी आखिरकर अब सुलझती हुई प्रतीत हो रही है. इससे पहले भी कई भविष्यवाणी हुईं, लेकिन वह गलत साबित हुईं. अब वेज्ञानिकों ने पृथ्वी के अंत की असली तारीख और उसकी वजह का पता लगाने का दावा किया है. इसमें दावा किया गया है कि सूरज की वजह से पृथ्वी का अंत होगा.बताया गया है कि पांच बिलियन साल बाद सूरज में मौजूद हाइड्रोजन कोर काम करना बंद कर देगा और फिर सूरज गर्मी पैदा नहीं कर पाएगा. जिसके च अन्य ग्रह भी ठंडे हो जाएंगे. इसके साथ ही वेज्ञानिकों ने दावा किया है कि सूरज तबाह होने वाले ग्रहों में मर्करी और वीनस भी शामिल हैं, लेकिन जो तबाही पृथ्वी पर आएगी वैसा कहीं और देखने को नहीं मिलेगा.IMG_20220307_222246.jpg