क्या आपकी भी बेटी में नजर आने लगे हैं Early puberty के लक्षण, तो जानिए क्या है कारण

in #wortheum2 years ago

0uudiem_puberty_625x300_28_September_22.jpg अब 8 साल से कम उम्र में ही बच्चियों में किशोरवस्था के लक्षण नजर आने लगे हैं जो कि माता-पिता के लिए चिंताजनक है. आखिर अर्ली एज में शारीरिक बदलाव दिखने के क्या कारण हैं. इस लेख में आज हम उसी के बारे में बात करेंगे. खास बातें
बच्चों के हाथ में मोबाइल पकड़ाना भी अर्ली प्यूबर्टी को बुलावा देना है.
माता-पिता बच्चों को फिजिकल एक्टिविटी के लिए प्रेरित करें.
बच्चे जब स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करें तो उनपर नजर बनाएं.
Early puberty Symptoms : इन दिनों प्यूबर्टी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इसका कारण है समय से पहले लड़कियों में किशोरावस्था के लक्षण दिखाए देने लगे हैं. आपको बता दें कि सामान्य तौर पर लड़कियों में प्यूबर्टी आने की जो उम्र है वो 8 से 14 साल. लेकिन अब 8 साल से कम उम्र में ही ये लक्षण नजर आने लगे हैं. जो कि माता-पिता के लिए चिंताजनक है. आखिर बच्चियों में अर्ली एज में शारीरिक बदलाव (puberty in girls) दिखने के क्या कारण हैं. इस लेख में आज हम उसी के बारे में बात करेंगे. प्यूबर्टी क्या होती है | what is puberty
प्यूबर्टी एक ऐसी अवस्था होती है जिसमें लड़कियों में शारीरिक बदलाव होते हैं जिसमें हाइट बढ़ती है, ब्रेस्ट में उभार आने लगता है, प्राइवेट पार्ट में प्यूबिक हेयर आना, पीरियड शुरू हो जाना, स्किन का ऑयली होना, चेहरे पर दाने निकलना शामिल है. ये सारे लक्षण 8 साल की उम्र के बाद नजर आते हैं लड़कियों में. यूके की रिसर्च संस्था यूरोपियन सोसाइटी फॉर पीडियाट्रिक एंडोक्रिनोलॉजी ने हाल ही में बच्चियों के कम उम्र में प्यूबर्टी होने के लक्षण के पीछे के कारणों पर एक रिसर्च की है जिसमें पाया कि ऐसा स्मार्च गैजेट के इस्तेमाल के कारण हो रहा है. संस्था का कहना है कि आजकल मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट पर बच्चे समय ज्यादा बिता रहे हैं जिसके चलते उनमें अर्ली प्यूबर्टी के लक्षण नजर आने लगे हैं. कहीं ना कहीं इसके पीछे कोविड जिम्मेदार है क्योंकि घर से पढ़ाई करने के कारण बच्चे लैपटॉप, और मोबाइल पर ज्यादा समय बिताने लगे हैं.इसके अलावा दिन भर बच्चों के हाथ में मोबाइल पकड़ाना भी अर्ली प्यूबर्टी को बुलावा देना है. उन्हें सीमित समय के लिए ही गैजेट का इस्तेमाल करने दीजिए.
उन्हें फिटनेस वीडियो दिखाएं और प्रेरित करें फीजिकल एक्टिविटी के लिए. उन्हें बाहर पार्क में दोस्तों के साथ खेलने के लिए भेजें दिनभर फोन में ना लगने दें.

Sort:  

Sabka saat sakba bikash plzz like me post