3 बार फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, 7 साल बाद बनीं

in #wortheum2 years ago

f3fe6d9f93aee92a1d6a201f36fbb995.webpयूपीएससी की परीक्षा में सफलता के लिए धैर्य कितना जरूरी है। इस बात का उदाहरण है कनिका। जिन्होंने 3 बार फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी और आज वे सात साल बाद बनीं है आईएएस। आइए जानते है इनकी सफलता की कहनी। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 64वीं रैंक हासिल करने वाली कनिका राठी की कहानी इस चुनौतीपूर्ण एग्जाम की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को सीख देने वाली है। कनिका की कहानी से पता लगता है कि इस परीक्षा में सफलता के लिए धैर्य कितना जरूरी है। हरियाणा के बहादुरगढ़ की रहने वाली कनिका राठी ने वर्ष 2015 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी।साल 2016 और 2017 दोनों बार उन्हें प्रीलिम्स में असफलता मिली। इससे उन्हें झटका लगा। उन्होंने अन्य सरकारी नौकरियों के एग्जाम दिए और उनका चयन 2019 में गृह मंत्रालय में हो गया। सरकारी नौकरी करते करते उन्होंने फिर एक और यूपीएससी का अटेम्प्ट दिया। इस बार भी वह प्रीलिम्स पास करने में नाकाम रहीं।कनिका का मन यूपीएससी सिविल सेवा में ही थी। उन्होंने गृह मंत्रालय की सरकारी नौकरी छोड़ने का फैसला किया। सरकारी नौकरी छोड़कर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और पूरी तैयारी के साथ वर्ष 2021 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी। इस बार एग्जाम के तीन चरणों में शानदार प्रदर्शन कर वह शानदार रैंक 64 के साथ पास हुईं।कनिका राठी ने बहादुरगढ़ के बाल भारती स्कूल से 12वीं पास करने के बाद दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से गणित में बीएससी किया। यूपीएससी में उनका ऑप्शनल सोशोलॉजी रहा।