होली के पहले राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

in #wortheum6 months ago

योगी सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों, शिक्षकों व पेंशनरों को होली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है.
राज्य सरकार के करीब 35 लाख कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को चार फीसदी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा. राज्य सरकार ने इस पर सहमति दे दी है. अप्रैल या मई के वेतन में बढ़ा हुआ डीए दिया जाएगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी 2014 से मिलेगा. इस वृद्धि से सरकार के खजाने पर करीब 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा.
होली से पहले राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते चार फीसदी महंगाई भत्ता देने का एलान किया था. इसी के बाद से ही माना जा रहा था कि राज्य सरकार भी जल्द इस दिशा में फैसला ले सकती है.

IMG_20240311_145534.jpg