एलबीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल में हुआ भारत विकास परिषद का गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

in #wortheum2 years ago

गुरु व्यक्ति नहीं शक्ति है, गुरु चलता फिरता मंदिर है : मित्तल

नागौर-
शहर के साडोकन रोड स्थित श्री एलबीएस सीनियर सेकंडरी विद्यालय में भारत विकास परिषद के गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर गुरु शिष्य परंपरा पर बोलते हुए मुख्य वक्ता भाविप के राजस्थान क्षेत्रीय मंत्री नृत्यगोपाल मित्तल ने कहा कि गुरु व्यक्ति नहीं शक्ति है। गुरु जहां से होता है जीवन शुरू हो जाता है। गुरु चलता फिरता मंदिर है। गुरु के कदम जहां जहां पड़ते हैं वह स्थान तीर्थ बन जाते हैं। उन्होंने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों को बताया कि गुरु पर अगाध श्रद्धा रखने, बहुत मेहनत करने,अनुशासन रखने से सफलता के सोपान पर चढ़ा जा सकता है। गुरु वह होता है जो हमें कल्याण के मार्ग पर लेकर जाता है और अज्ञान के अंधकार का हरण करता है। इसीलिए हमें गुरु को वही स्थान देना चाहिए जो हमारे हृदय में भगवान के प्रति होता है क्योंकि कहा भी है गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय उद्बोधन दिया गया। इससे पहले सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन, वंदे मातरम गीत के बाद मंचस्थ अतिथियों का परिचय और स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर हरदेव गारु द्वारा कराया गया। परिषद के पूर्व सचिव बजरंग लाल शर्मा द्वारा भारत विकास परिषद के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि सेवा और संस्कार के क्षेत्र में परिषद द्वारा वर्ष पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । आज संपूर्ण भारत में भारत विकास परिषद की 1500 शाखाएं अनवरत सेवा कार्य कर रही है जिसमें कोटा में 5 करोड़ की लागत से विकलांग और चिकित्सा क्षेत्र में अनवरत सेवा दे रहे हैं ।

छात्र छात्राओं ने रक्षा सूत्र बांध गुरु सम्मान किया

उसके पश्चात शाला के मेधावी छात्रों कमल चौधरी भरत को परिषद द्वारा सम्मानित किया गया और छात्र-छात्राओं द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर गुरु सम्मान किया गया। परिषद के सदस्य कैलाश अग्रवाल द्वारा नशा मुक्ति एवं कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई गई। परिषद के सदस्य केशव चांडक द्वारा शाला परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया और आगामी महीने में आयोजित होने वाली भारत को जानो प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं से अधिकतम भागीदारी करने का आह्वान किया गया। उसके पश्चात राष्ट्रगान की प्रस्तुति हुई और पर्यावरण प्रकल्प के तहत औषधीय पौधा गिलोय और नीम के पौधे का पौधारोपण किया गया जिससे सभी छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता रहे। अंत में शाला परिवार द्वारा परिषद सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।IMG-20220822-WA0089.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my news.🙏🏻🙏🏻