अब उज्जवला योजना के लाभार्थियों के बनेंगे गोल्डन कार्ड

in #wortheum2 years ago

उज्जवला योजना के लाभार्थियों के बनेंगे गोल्डन कार्ड

18_05_2022-18knj_1_18052022_306_22724985_4051.jpg

कन्नौज : अब उज्जवला योजना के तहत निश्शुल्क रसोई गैस कनेक्शन पाने वाले लाभार्थियों के परिवारों को भी निश्शुल्क चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा। इन लाभार्थियों के जनसेवा केंद्रों के माध्यम से आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। जनपद में 1,8,162 के गोल्डन बनेंगे। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सूची भेज दी गई है। सभी केंद्रों पर कार्ड बनने लगे है।
आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डा. जेपी सलोनिया ने बताया कि अब जनपद में उज्जवला योजना के तहत सभी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाएंगे। जिले में 1,8,162 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनेंगे। सभी ब्लाकों की सूची शासन से आई है। उसी के अनुसार सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सूची भेज दी गई है। पंचायत सहायक, आशा एवं कोटेदार भी अंत्योदय योजना व उज्जवला योजना के लाभार्थियों को जनसेवा केंद्रों तक ले जाकर उनका कार्ड बनवाएंगे। कार्ड बन जाने से सरकारी के साथ संबद्ध निजी चिकित्सालयों में भी पांच लाख रुपये तक का इलाज निश्शुल्क हो सकेगा। आइटी मैनेजर अभिनव सिन्हा ने बताया कि सभी लाभार्थी जिला अस्पताल समेत अन्य सीएचसी पर कार्ड बनवा सकते है।