राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के लिए जबर्दस्त मारामारी, स्टॉक खत्म ।

in #wortheum2 years ago

राज्य में आमतौर पर जून में पानी के लिए हा-हाकार मचता है। लेकिन पहली बार पानी के साथ पेट्रोल-डीजल के लिए हा-हाकार मचा है। चूंकि तेल कंपनियों ने अपने मुनाफे के लिए भुगतान नियम बदल दिए।
भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनियां तीन दिन की उधारी वाले सिस्टम को खत्म करने के बाद एडवांस रकम लेकर भी राशनिंग से डीजल-पेट्रोल देने की तानाशाही पर उतर आई हैं। मंगलवार को ऐसे हालात हो गए कि प्रदेश में जैसे-तैैसे इन कंपनियों के पंपों पर पेट्रोल-डीजल खत्म होता गया वैसे ही पंप बंद होते चले गए। शाम तक दोनों कपंनियों के 2500 में से 700 से ज्यादा पंप बंद होने की सूचनाएं पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पास पहुंची हैं।
जयपुर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, पाली में दोपहर बाद जैसे ही पंपों पर तेल का पुराना स्टॉक खत्म हुआ वैसे ही आउट ऑफ स्टॉक लिख पंप बंद कर दिए गए। कंपनियों के डिपो से पेट्रोल-डीजल की डिलीवरी के लिए तीन से चार दिन की वेटिंग चल रही है। शहरों से गांवों तक लोग हाथों में पीपी लेकर और ट्रैक्टरों में ड्रम रखकर पेट्रोल-डीजल के लिए पंप दर पंप भटक रहे हैं
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही खुले पंप
पत्रिका ने शहर में भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंपों पर पेट्रोल-डीजल की बिक्री का जायजा लिया तो हालात विकट मिले। डिपो से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई के लिए तीन से चार दिन की वेटिंग चल रही है। पंप संचालकों ने कहा कि हालात दिनों दिन बेकाबू होते जा रहे हैं। जब तक हालात नहीं सुधरे तब तक पेट्रोल पंपों का संचालन 24 घंटे की जगह सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही किया जाए।a5.jpg

Sort:  

अति आवश्यक है,पूर्ति करना

जैसे ही स्टॉक उपलब्ध होगा सप्लाई शुरू कर दी जाएगी ऐसा लगता है।